37वें मुकाबले में गुजरात ने पंजाब को तीन विकेट से हराया

तेवतिया ने खेली 36 रनों की मैच जिताऊ पारी

नई दिल्ली: आईपीएल 2024 के 37वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को 3 विकेट से हरा दिया. 143 रनों का पीछा करने उतरी गुजरात ने एक समय 16वें ओवर में 103 रनों पर 5 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद राहुल तेवतिया ने 18 गेंद में नाबाद 36 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी. इसके अलावा शुभमन गिल ने 35 और साई सुदर्शन ने 31 रन बनाए. गुजरात की इस सीजन में यह चौथी जीत है.

आईपीएल 2024 के 37वें मैच में गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को 3 विकेट से हराया। पंजाब से मिले 143 रन के लक्ष्य को गुजरात ने 7 विकेट खोकर 19.1 ओवर में हासिल किया। टीम की ओर से राहुल तेवतिया ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 17 गेंदों पर 32 रन जड़े। वहीं, कप्तान शुभमन गिल ने 35 रन का योगदान दिया।

पंजाब द्वारा दिए गए 143 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत अच्छी हुई थी। ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल के बीच पहले विकेट के लिए 25 रनों की साझेदारी हुई। अर्शदीप सिंह ने टीम को पहला झटका दिया। उन्होंने साहा को आउट किया। वह 13 रन बनाने में कामयाब हुए। वहीं, गिल 35 रन बनाकर लौटे। इस मैच में साई सुदर्शन ने 31 रन बनाए। वहीं, डेविड मिलर चार, अजमतुल्लाह उमरजई 13, शाहरुख खान तीन रन बनाकर आउट हुए। साई किशोर बिना खाता खोले नाबाद रहे। पंजाब के लिए हर्षल पटेल ने तीन और लियाम लिविंगस्टोन ने दो विकेट चटकाए। वहीं, अर्शदीप सिंह और सैम करन को एक-एक विकेट मिला।

उमरजई लौटे पवेलियन
गुजरात को पांचवां झटका हर्षल पटेल ने दिया। उन्होंने अजमातुल्लाह उमरजई को 103 रन के स्कोर पर आउट किया। वह सिर्फ 13 रन बना सके। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए शाहरुख खान उतरे हैं। टीम को जीत के लिए 27 गेंदों में 39 रनों की जरूरत है।

गुजरात को लगा चौथा झटका
गुजरात को चौथा झटका साई सुदर्शन के रूप में लगा जो 31 रन बनाकरल लौटे। उन्हें सैम करन ने बोल्ड किया।

मिलर चार रन बनाकर आउट हुए
गुजरात को तीसरा झटका डेविड मिलर के रूप में लगा जो सिर्फ तीन रन बना सके। गुजरात के बल्लेबाजों को पंजाब के गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष करते देखा जा रहा है। लियाम लिविंगस्टोन ने टीम को तीसरा झटका दिया है। गुजरात को जीत के लिए 47 गेंदों में 65 रन की जरूरत है।

गिल 35 रन बनाकर आउट हुए
गुजरात का दूसरा विकेट 66 रन के स्कोर पर गिरा। लिविंगस्टोन ने रबाडा के हाथों कप्तान गिल को कैच आउट कराया। वह पांच चौकों की मदद से 35 रन बनाकर आउट हुए। 10 ओवर के बाद टीम का स्को 68/2 है।

आठ ओवर के बाद टीम का स्कोर 58/1
गुजरात टाइटंस तेजी से लक्ष्य की तरफ बढ़ रही है। सलामी बल्लेबाजी के लि आए शुभमन गिल जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने 25 गेंदों में 34 रन बना लिए हैं। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए साई सुदर्शन उतरे हैं। वह नौ रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं।

गुजरात को लगा पहला झटका
गुजरात को पहला झटका ऋद्धिमान साहा के रूप में लगा जो सिर्फ 13 रन बना सके। उन्हें अर्शदीप सिंह ने चौथे ओवर की चौथी गेंद पर आउट किया। साहा ने गिल के साथ 25 रन की साझेदारी निभाई। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए साई सुदर्शन उतरे हैं। चार ओवर के बाद टीम का स्कोर 29/1 है।

पंजाब ने गुजरात को दिया 143 रन का लक्ष्य
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। टीम 20 ओवर में 142 रन पर ऑलआउट हो गई। पंजाब का बल्लेबाजी क्रम इस मैच में फ्लॉप साबित हुआ। प्रभसिमरन सिंह और हरप्रीत बराड़ के अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चला। दोनों ने क्रमश: 35 और 29 रन बनाए। वहीं, सैम करन 20, राइली रूसो नौ, जितेश शर्मा 13, लियाम लिविंगस्टोन छह, शशांक सिंह आठ, आशुतोष शर्मा तीन, हरप्रीत सिंह 14, हर्षल पटेल शून्य और कगिसो रबाडा एक (नाबाद) रन बनाए। गुजरात के लिए साई किशोर ने चार विकेट लिए। वहीं, मोहित शर्मा और नूर अहमद को दो-दो विकेट मिले जबकि राशिद खान को एक सफलता मिली।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button