तेज रफ्तार DCM बाइक को घसीटते हुए नीचे गिरी!

गोविंदपुरी पुल से नीचे गिर बाइक सवारों की दर्दनाक मौत

कानपुर : गोविंदपुरी पुराने पुल पर गुरुवार दोपहर तेज रफ्तार में चल रही दूध सप्लाई वाली डीसीएम ने बाइक से घर लौट रहे दो शिक्षकों को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार डीसीएम के नीचे दब कर घिसट गए। अनियंत्रित डीसीएम बाइक सहित गोविंदपुरी पुल की जर्जर रेलिंग तोड़ते हुए छह फीट नीचे गिर गई। डीसीएम के नीचे दबने से एक शिक्षक की मौत हो गई। दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है।

कानपुर देहात के झींझक निवासी कृष्ण मोहन शुक्ला ((55) जीएनके इंटर कॉलेज में शिक्षक थे। इसके साथ वह बच्चों को एनसीसी भी सिखाते थे। वह बर्रा दो में पत्नी रीना शुक्ला के साथ रहते थे। उनका बेटा सार्थक जयपुर के एक कॉलेज से एलएमएम कर रहा है जबकि बेटी साक्षी की शादी हो चुकी है। परिजनों के अनुसार गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे कानपुर देहात के पुखरायां निवासी साथी शिक्षक योगेंद्र यादव के साथ वह अपनी बाइक से सिविल लाइंस स्थित एनसीसी के हेडक्वार्टर गए थे।

डीसीएम के नीचे फंसकर रगड़ गए थे दोनों
वहां से घर लौटने के दौरान दोनों अभी गोविंदपुरी पुराने पुल से उतर ही रहे थे कि तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रही एक निजी कंपनी की दूध सप्लाई में लगी डीसीएम ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दोनों शिक्षक डीसीएम के नीचे फंसकर रगड़ गए। वहीं, अनियंत्रित होकर डीसीएम बाइक समेत पुल की रेलिंग तोड़कर करीब छह फिट नीचे जा गिरी।

सूचना पर गोविंदनगर पुलिस और स्थानीय लोगों ने क्रेन की मदद से डीसीएम को हटवाकर दोनों शिक्षकों को पास के एक निजी अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने कृष्ण मोहन को मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल योगेंद्र का इलाज जारी है। इंस्पेक्टर अभय सिंह ने बताया कि फिलहाल परिजनों की ओर से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

गोविंदपुरी पुल पर हुए हादसे के बाद
रेलिंग तोड़कर लटकी डीसीएम और उसके नीचे दबे बाइक सवारों को देख लोगों के वाहनों के पहिये थम गए। लोगों ने दौड़कर बाइक सवारों को काफी निकालने की कोशिश की लेकिन निकालने में असफल रहे। पुलिस के क्रेन की मदद से वाहन हटवाने तक पुल पर भीषण जाम लग गया। कुछ लोगों ने जाम से बचने के लिए दूसरे रास्तों का सहारा लिया। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद वाहनों को हटवाकर यातायात शुरू कराया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button