‘जरूरत पड़ी तो जंग में करेंगे मदरसों का इस्तेमाल’ : PAK के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ

पाकिस्तानी नेताओं का दिख रहा है डर

स्कूल और मदरसों के नाम पर चल रहा था पाक का आतंकी खेल!
इस्लामाबाद : भारत की जवाबी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान के नेताओं में डर साफ-साफ देखा जा सकता है. इस बीच पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने नेशनल असेंबली में कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो हम मदरसों के बच्चों का इस्तेमाल करेंगे.

पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने नेशनल असेंबली में कहा, ‘जहां तक मदरसों का, मदरसों के छात्रों का ताल्लुक है. इसमें कोई शक नहीं है कि वो हमारी सेकेंड डिफेंस लाइन है. वहां जो नौजवान पढ़ते हैं. दीन के साथ वास्ता है और उसके साथ उन्होंने जो फरमाया, उनको शहरी और दूसरी जरूरतों के लिए 100 फीसदी इस्तेमाल किया जा सकता है.’

मदरसे के बच्चे कैसे आ रहे पाक सेना के काम?
पाकिस्तानी संसद में आसिफ ने कहा कि मदरसे के बच्चे हमारे बचाव के काम में आ रहे हैं. आसिफ के मुताबिक ये बच्चे एक तो धार्मिक काम को बढ़ावा दे रहे हैं. वहीं, भारत के अटैक के वक्त ये बचाव के भी काम आ रहे हैं. आसिफ के इस बयान पर पाकिस्तान समेत विश्व भर में बवाल मचा हुआ है. ये सवाल लगातार खड़े हो रहे हैं कि मदरसे के बच्चे पाकिस्तान और पाक सेना के काम कैसे आ रहे हैं? क्या पाकिस्तान इन्हीं POK में बने इन्हीं मदरसों की आड़ में आतंक का ट्रेनिंग कैंप चला रहा था.

पाकिस्तानी नेताओं का दिख रहा है डर
भारत की पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के बाद पाक सेना को काफी नुकसान पहुंचा है. लाहौर में पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम भी तबाह हो चुका है. भारत के एक्शन का डर वहां की नेशनल असेंबली में भी देखने को मिला है, जहां कई सांसदों ने जंग न छेड़ने की बात कही और एक सांसद तो रोते हुए दिखाई दिए.

परमाणु हमले की धमकी दे चुके हैं कई नेता
पाकिस्तान के कई नेता परमाणु हमले की धमकी दे चुके हैं, इनमें रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ, रेलमंत्री हनीफ अब्बासी जैसे शहबाज कैबिनेट के बड़े नेता भी शामिल हैं. ख्वाजा आसिफ ने कहा था कि अगर भारत ने हमला किया और पाकिस्तान का अस्तित्व खतरे में आया तो दुनिया में कोई नहीं बचेगा. हनीफ अब्बासी ने कहा था कि हमारे पास गौरी, गजनवी जैसी मिसाइलें और 130 परमाणु हथियार हैं, जिनका मुंह भारत की ओर है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button