भारतीय सेना ने नाकाम की पाक की साजिश, उरी में मार गिराया 2 आतंकवादी

श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) भारतीय सेना ने शुक्रवार (5 अप्रैल, 2024) सुबह उरी में LOC के रुस्तम पोस्ट इलाके में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए दो आतंकवादियों को मार गिराया है. इलाके में सेना का ऑपरेशन अभी जारी है.
जानकारी के मुताबिक, उरी के सदुरा नाला इलाके में सेना को आतंकवादियों के घुसपैठ की जानकारी मिली थी. सेना के जवान वहां पहुंचे, जिसके बाद आतंकियों ने गोलीबारी शुरू की. जवाब में सेना ने भी फायरिंग शुरू की. घंटों चले एनकाउंटर में जवानों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया. अब भी सेना का सर्च ऑपरेशन पूरे इलाके में जारी है.