भारतीय सेना ने PAK पर किया कड़ा प्रहार
पाकिस्तानी आतंकी लॉन्च पैड और चौकियां तबाह

नई दिल्ली : भारतीय सेना ने पाकिस्तान के उन सभी ठिकानों को नष्ट कर दिया है जहां से ड्रोन के जरिए भारत में घुसपैठ की कोशिश की जा रही थी। सेना ने पाकिस्तानी चौकियों और आतंकवादी ठिकानों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है।.
भारतीय सेना ने एक वीडियो को शेयर किया है जिसमें नजर आ रहा है कि सेना ने किस तरह से पाकिस्तान के पोस्ट को उड़ा दिया है। उस वीडियो में नजर आ रहा है कि जिस पोस्ट पर सेना ने हमला किया वो बुरी तरह से तबाह हो गया। वहां से धुएं का गुबार उठता हुआ नजर आ रहा है और यह बताता है कि हमला कितना सटीक और तेज था। आपको बता दें कि जिस पोस्ट को भारतीय सेना ने उड़ाया है, उसी जगह से पाकिस्तान ड्रोन को उड़ाकर भारत पर हमला कर रहा था।
पाकिस्तान के प्रमुख सैन्य ठिकाने ध्वस्त
सूत्रों ने बताया कि भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के कई प्रमुख सैन्य ठिकानों को भारी नुकसान पहुंचा है। रावलपिंडी स्थित नूर खान एयरबेस, चकवाल के मुरीद एयरबेस और शोरकोट का रफीकी एयरबेस भारतीय हमले की चपेट में आए हैं, जिससे वहां की स्थिति और गंभीर हो गई है।
तीन जगहों को सेना ने किया टारगेट
जिस जगह से पाकिस्तानी ड्रोन आ रहे थे, जिस जगह को आतंकी लॉन्च पैड के तौर पर इस्तेमाल कर रहे थे और जहां पर पाकिस्तानी पोस्ट है, इन तीनों जगहों को निशाना बनाकर भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की है। भारतीय सेना ने इस जगह को निशाना बनाकर उसे मिट्टी में मिला दिया है। सेना ने खुद इस खबर का वीडियो शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी। आपको बता दें कि सेना ने बीती रात पाकिस्तान पर यह हमला किया था जिसमें पाकिस्तानी पोस्ट और आंतकी लॉन्च पैड को उड़ा दिया गया।
राजौरी के अधिकारी की मौत
हालांकि इस बीच राजौरी से एक बुरी खबर भी सामने आई है। जिसकी जानकारी जम्मू सीएम उमर अब्दुल्ला ने दी है। जानकारी अनुसार जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी की जान चली गई।
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस घटना की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त राज कुमार थप्पा अपने आवास पर थे, जब सुबह 5:30 बजे पाकिस्तान की ओर से हमला हुआ। धमाके के बाद वह घर के भीतर चले गए, लेकिन उनका कमरा भी गोलाबारी की चपेट में आ गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हमले में दो अन्य नागरिकों की भी मौत हुई है, जिनमें एक बच्चा और एक महिला शामिल हैं।