कर्मचारियों पर मेहरबान हुई Infosys कंपनी, बांट दिए 95 करोड़ के शेयर
अच्छा काम करने वाले कर्मचारियों को प्रोत्साहन!

मुम्बई (महाराष्ट्र): देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस ने अपने कर्मचारियों को शानदार तोहफा दिया है. कंपनी ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को इस तोहफे में करोड़ों के शेयर दिए हैं.
कंपनी ने इसके बरे में खुद ही शेयर बाजार को जानकारी दी है. कंपनी ने शुक्रवार को बीएसई को बताया कि उसने अच्छा प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों में 6.57 लाख शेयरों का वितरण किया है. ये शेयर 1 मई को एक रिजॉल्यूशन के जरिए बांटे गए हैं. उस समय कंपनी का एक शेयर करीब 1430 रुपये का था. इस तरह कंपनी के द्वारा बांटे गए शेयरों की वैल्यू करीब 95 करोड़ रुपये हो जाती है.
प्रोत्साहन के लिए बांटे जाते हैं शेयर
कई कंपनियां अपने कर्मचारियों को बेहतर काम करने पर प्रोत्साहन के तौर पर शेयर बांटती हैं. ये शेयर ईसॉप जैसे कार्यक्रमों के तहत बांटे जाते हैं. इससे कंपनी में कर्मचारियों की ऑनरशिप बढ़ती है और वे बेहतर काम करने के लिए प्रोत्साहित होते हैं. इंफोसिस भी वैसी कंपनियों में शामिल है, जो कर्मचारियों को कंपनी में हिस्सेदारी प्रदान करती हैं.
इन 2 स्कीम में बांटे गए शेयर
इंफोसिस ने बताया कि बांटे गए टोटल 6.57 लाख शेयरों में से 3 लाख 41 हजार 402 शेयर 2015 इन्सेन्टिव कंपनसेशन प्लान के तहत बांटे गए हैं, जबकि 3 लाख 15 हजार 926 शेयरों का वितरण इंफोसिस एक्सपैंडेड स्टॉक ऑनरशिप प्रोग्राम 2019 के तहत किया गया है.
हालांकि देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी का शेयर पिछले एक साल में करीब 12 फीसदी की मजबूती में है. वहीं शेयर का मौजूदा भाव 52 सप्ताह के निचले स्तर की तुलना में करीब 15 फीसदी ऊपर है.