आईपीएल 2024: राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से हराया

जयपुर: मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 179 रन बनाए। इसके जवाब में राजस्थान ने 18.4 ओवर में एक विकेट खोकर 183 रन बनाए और नौ विकेट से मुकाबला जीत लिया।
आईपीएल 2024 के 38वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से हरा दिया. दोनों टीमें जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आमने-सामने हुईं. राजस्थान के लिए इस मैच में यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतक लगाया. वह 104 रन बनाकर नॉटआउट रहे. मुंबई के कप्तान हार्दिक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. मुंबई ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 179 रन बनाए. राजस्थान ने 18.4 ओवर में एक विकेट पर 183 रन बनाकर मैच को जीत लिया.
राजस्थान की यह 8 मैचों में सातवीं जीत है. वह 14 अंकों के साथ पहले स्थान पर काबिज है. टीम को अब तक सिर्फ एक मैचों में हार मिली है. राजस्थान प्लेऑफ में पहु्ंचने के करीब है. दूसरी ओर, मुंबई को 8 मैचों में पांचवीं हार मिली है. उसे तीन मुकाबलों में ही जीत मिली है. मुंबई के 6 अंक हैं. अब प्लेऑफ में उसका पहुंचा काफी कठिन है. वह अंक तालिका में सातवें स्थान पर है. इस सीजन में राजस्थान और मुंबई के बीच दूसरा मैच था. राजस्थान ने दोनों मैच अपने नाम किए. उसने वानखेड़े स्टेडियम में भी हार्दिक पांड्या की टीम को हराया था.
राजस्थान की शानदार जीत
यशस्वी जायसवाल ने 19वें ओवर की चौथी गेंद पर चौका मारकर मैच को समाप्त कर दिया. उन्होंने शानदार शतक लगाया और टीम के लिए मैच को फिनिश किया. यशस्वी 60 गेंद पर 104 और संजू सैमसन 28 गेंद पर 38 रन बनाकर नॉटआउट रहे. यशस्वी ने 9 चौके और 7 छक्के लगाए. सैमसन ने 2 चौके और 2 छक्के लगाए. जोस बटलर 25 गेंद पर 35 रन बनाकर आउट हुए. मुंबई के लिए पीयूष चावला ने एक विकेट लिया. मुंबई के कप्तान हार्दिक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. मुंबई ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 179 रन बनाए. राजस्थान ने 18.4 ओवर में एक विकेट पर 183 रन बनाकर मैच को जीत लिया.
मुंबई को मिली पहली सफलता, यशस्वी की फिफ्टी
मुंबई इंडियंस को पहली सफलता पीयूष चावला ने दिलाई. उन्होंने आठवें ओवर की आखिरी गेंद पर जोस बटलर को क्लीन बोल्ड कर दिया. बटलर ने 25 गेंद पर 35 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके लगाए. दूसरी ओर, यशस्वी जायसवाल ने इस सीजन में अपनी पहली हाफ सेंचुरी लगाई. उन्होंने 10वें ओवर की तीसरी गेंद पर एक रन लेकर फिफ्टी पूरी की. यशस्वी ने 31 गेंद पर 50 रन पूरे किए. राजस्थान ने 10 ओवर में 1 विकेट पर 95 रन बना लिए हैं. यशस्वी 33 गेंद पर 56 और संजू सैमसन 2 गेंद पर 2 रन बनाकर नाबाद हैं.
बारिश के बाद शुरू हुआ खेल
बारिश के बाद खेल शुरू हो गया है. राजस्थान का स्कोर 6 ओवर में बिना किसी नुकसान के 61 रन है. यशस्वी 31 और जोस बटलर 28 रन बनाकर नाबाद हैं. राजस्थान को जीत के लिए 14 ओवर में 119 रन चाहिए.
बारिश ने डाला खलल
बारिश के कारण मैच को फिलहाल रोक दिया गया है. राजस्थान ने खेल रोके जाने के समय 6 विकेट पर बिना किसी नुकसान के 61 रन बना लिए हैं. यशस्वी जायसवाल 18 गेंद पर 31 और जोस बटलर 18 गेंद पर 28 रन बनाकर नाबाद हैं. डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर राजस्थान अभी 20 रन आगे है. अगर मैच इसके आगे नहीं होता है तो वह जीत जाएगा.
राजस्थान की मजबूत शुरुआत
मुंबई से मिले 180 रन के टारगेट का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने मजबूत शुरुआत की है. जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल ने तेजी से रन बनाए हैं. राजस्थान ने 5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 44 रन बना लिए हैं. यशस्वी 16 गेंद पर 23 और जोस बटलर 14 गेंद पर 19 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
राजस्थान को मिला मुश्किल लक्ष्य
राजस्थान रॉयल्स को मुंबई इंडियंस ने 180 रन का मुश्किल लक्ष्य दिया है. मुंबई ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 179 रन बनाए. उसके लिए तिलक वर्मा ने 45 गेंद पर 65 रन बनाए. नेहाल वढेरा ने 24 गेंद पर 49 रन की पारी खेली. राजस्थान के लिए संदीप शर्मा ने 5 विकेट लिए. ट्रेंट बोल्ट ने 2 विकेट लिए. आवेश खान और युजवेंद्र चहल को 1-1 सफलता मिली.