जम्मू कश्मीर में फिर आतंकी वारदात, सेना में तैनात जवान के भाई की हत्या
एक महीने में ऐसी तीसरी घटना

जम्मू: राजौरी में आतंकियों ने एक बार फिर से टारगेट किलिंग को अंजाम दिया है। आतंकियों ने सोमवार (22 अप्रैल) को एक लोकल शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी। विक्टिम की पहचान कुंडा टोपे शहादरा शरीफ के रहने वाले मोहम्मद रज्जाक के रूप में हुई है।
40 साल के रज्जाक सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट में काम करते थे। उनके भाई सेना में जवान हैं। आतंकियों ने मोहम्मद रज्जाक के घर पर फायरिंग की थी। इस दौरान रज्जाक को गोली लग गई। वे हमले में बुरी तरह जख्मी हो गए थे। अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में सोमवार की रात आतंकवादियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। व्यक्ति की हत्या तब की गई जब वह थानामंडी पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत अपने गांव कुंडा टॉप में एक मस्जिद से बाहर आया।
उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके को सील कर दिया है। पुलिस और सेना की जॉइंट टीम ने हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
बिहार के मजदूर की भी हुई थी हत्या
जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने बिहार के मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मिली जानकारी के मुताबिक, दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग के जबलीपोरा गांव बिजबेहेड़ा में आतंकियों ने एक गैर स्थानीय मजदूर पर फायरिंग कर दी। बाद में उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार, मजदूर को बहुत करीब से गोली मारी गई और गर्दन और पेट में दो गोलियां लगीं।
अमृतसर के व्यक्ति की भी हुई थी हत्या
कुछ समय पहले श्रीनगर के शहीद गंज इलाके में आतंकियों ने गैर-स्थानीय व्यक्तियों पर गोलीबारी की थी जिसमें अमृतसर निवासी अमृतपाल सिंह की मौत हो गई थी। शाम 7 बजे के करीब श्रीनकर के हब्बा कदल के शल्ला कदल इलाके में आतंकवादियों ने एके राइफल से अमृतपाल सिंह को नजदीक से गोली मार दी थी। अमृतपाल की मौके पर ही मौत हो गई थी।