इजराल: 55 दिनों तक हमास की गिरफ्त में रहीं बंधक महिला
पेशे से वकील सौसाना के यौन शोषण की बताई खौफनाक कहानी

इजराल: इजरायल पर हुए 7 अक्टूबर के हमले में बंदी बनाई गईं अमित सौसाना (Amit Soussana) ने हमास की कैद में बिताए अपने 55 दिनों के डरावने अनुभवों का खुलासा किया है. न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक वह पहली बंधक महिला हैं जिन्होंने सार्वजनिक रूप से गाजा में अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न और हिंसा पर बात की.
दस लोगों ने घर से किया अपहरण
सौसाना ने कहा कि उसे कम से कम दस लोगों ने उसके घर से किडनैप किया था. इसके बाद उसके साथ भयानक घटनाओं सिलसिला शुरू हो गया. पेशे से वकील सौसाना, को नवंबर 2023 के अंत में बंधकों की अदला-बदली के हिस्से के रूप में रिहा किया गया.
द न्यूयॉर्क टाइम्स के साथ सौसाना के आठ घंटे के इंटरव्यू में उन्होंने उस मनोवैज्ञानिक और शारीरिक पीड़ा के बारे में बताया जो कि उन्होंने अपने किडनैपर्स के हाथों अनुभव की.
‘गार्ड ने मुझ पर हमला किया’
सौसाना ने कहा, 24 अक्टूबर के आसपास, खुद को मुहम्मद बताने वाले गार्ड ने उस पर हमला किया. जब वह अपने कपड़े उतारकर बाथटब में नहाने लगी, तो मुहम्मद वापस लौटा और पिस्तौल लेकर दरवाजे पर खड़ा हो गया.
सौसाना ने याद करते हुए कहा, ‘वह मेरी ओर आया और मेरे माथे पर बंदूक तान दी.’ जान से मारने की धमकी देकर गार्ड ने उसे अपना तौलिया हटाने के लिए मजबूर किया जिसके बाद, ‘मुहम्मद ने उसे टटोला, उसे बाथटब के किनारे पर बैठाया और फिर से पीटा.’
‘सौसाना सभी महिलाओं के लिए बोली है’
मंगलवार को, इजरायली राष्ट्रपति इसहाक हर्ज़ोग ने न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट को लेकर एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि सौसाना ‘उन सभी के लिए बोली है जो बोल नहीं सकते. वह हमास के घृणित यौन अपराधों और दुर्व्यवहार के सभी पीड़ितों की तरफ से बोली है. वह सभी महिलाओं के लिए बोली है.’
‘जंजरी से बांधकर अकेले रखा’
सौसाना ने बताया कि कई दिनों तक कैद में रहने के बाद उसके गार्ड ने उसकी सेक्स लाइफ के बारे में पूछना शुरू कर दिया.उसने कहा कि उसे एक बच्चे के बेडरूम में अकेले रखा गया था और उसके बाएं टखने में जंजीर बांध दी गई थी.
सौसाना के मुताबिक कि कभी-कभी, गार्ड अंदर आता था, बिस्तर पर उसके पास बैठता था, उनकी शर्ट उठाता था और उन्हें छूता था. उसने बताया कि गार्ड ने बार-बार पूछा कि उसके पीरियड कब आने वाले हैं. जब 18 अक्टूबर के आसपास उसके पीरियड समाप्त हो गए, तो उसने लगभग एक सप्ताह तक खून बहने का बहाना करके गार्ड को टालने की कोशिश की.
राष्ट्रपति ने लिखा, ‘हमास के क्रूर आतंक की निंदा करने और सभी बंधकों की तत्काल वापसी की मांग करने में अमित और सभी पीड़ितों के साथ खड़ा होना पूरी दुनिया का नैतिक कर्तव्य है.’