जम्मू कश्मीरः अनंतनाग-राजौरी सीट पर वोटिंग की तारीख बदली
बर्फबारी और भूस्खलन के चलते तीसरे की जगह अब छठे चरण में होगी वोटिंग

श्रीनगरः जम्मू कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी सीट पर वोटिंग की तारीख बदल गई है। अब यहां तीसरे की जगह छठे चरण (25 मई) में वोटिंग होगी। पहले यहां 7 मई को वोटिंग होने वाली थी।
दरअसल बीजेपी, डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (क्च्।च्), जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस और अपनी पार्टी ने चुनाव आयोग से ये गुजारिश की थी कि 7 मई को वोटिंग टाल दी जाए। इसके पीछे की वजह हालिया बर्फबारी और भूस्खलन को बताया गया था।
दरअसल बर्फबारी और भूस्खलन की वजह से अनंतनाग और राजौरी को जोड़ने वाला मुगल रोड ब्लॉक हो गया है। ऐसे में पार्टियों को चिंता है कि चुनाव प्रचार भी नहीं हो पा रहा है और वोट प्रतिशत भी कम हो सकता है।
चुनाव आयोग का कहना है कि केवल मतदान की तारीख में बदलाव हुआ है। इसके अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है। नामांकन दाखिल करने समेत तमाम प्रक्रियाएं पहले ही की जा चुकी हैं।