महिंद्रा कम्पनी भारत में ब्राजील के साथ बनायेगी कार्गाे प्लेन C-390

महिंद्रा डिफेंस सिस्टम्स ने ब्राजील की प्रमुख एयरोस्पेस कंपनी एम्ब्रेयर के साझेदारी की

नई दिल्‍ली : भारतीय वायुसेना को जल्द ही एक नया और अत्याधुनिक एयरक्राफ्ट मिलने जा रहा है, नाम है C-390 मिलेनियम कार्गो प्‍लेन। ब्राजील की प्रमुख एयरोस्पेस कंपनी एम्ब्रेयर और भारत की महिंद्रा डिफेंस सिस्टम्स ने मिलकर इस विमान को भारत में बनाने की योजना बनाई है। यह पहल न केवल हमारी वायुशक्ति को नया आयाम देगी, बल्कि ‘मेक इन इंडिया’ अभियान को भी सशक्त बनाएगी।

रक्षा साझेदारी से बढ़ेगी तकनीकी आत्मनिर्भरता :- नई दिल्ली में हुई इस नई डील से न केवल भारत में C-390 का निर्माण होगा, बल्कि यह भारत को एशिया-प्रशांत क्षेत्र में इस विमान का हब भी बना सकता है। इस साझेदारी के तहत अंतिम असेंबली लाइन भारत में लगेगी, जिससे न सिर्फ रोज़गार बढ़ेगा बल्कि रक्षा क्षेत्र में उच्च तकनीक के आदान-प्रदान का रास्‍ता भी खुलेगा।

बहुआयामी क्षमताओं से लैस है C-390 :- C-390 मिलेनियम की पेलोड क्षमता 26 टन है और यह 870 किमी/घंटा की रफ्तार से उड़ सकता है। यह विमान सैनिकों, हथियारों, हेलिकॉप्टर और वाहन तक को एक साथ ढोने की क्षमता रखता है। हवा से हवा में ईंधन भरने, मेडिकल निकासी, रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन और निगरानी जैसे कार्यों के लिए भी यह बेहतरीन है। इसकी बहुमुखी भूमिका इसे प्रतिस्पर्धी विमानों से बेहतर बनाती है।

दोनों देश एक-दूसरे के साझेदार :- बता दें कि भारत और ब्राजील दोनों ही देश ब्रिक्स, रक्षा और एयरोस्पेस में एक-दूसरे के साझेदार है। भारत स्वदेश रक्षा तकनीकों जैसे आकाश सतह-से-हवा मिसाइल और गरुड़ तोप प्रणाली के लिए जाना जाता है। जबकी ब्राजील की एम्ब्रेयर कंपनी सी-390 मिलेनियम जैसे आधुनिक परिवहन विमानों और अन्य एयरोस्पेस तकनीकों में माहिर है। दोनों देशों के बीच सहयोग की शुरुआत कई साल पहले हुई थी। जब भारत ने एम्ब्रेयर के ईआरजे-145 प्लेटफॉर्म पर आधारित नेत्रा AWACS विमान विकसित किया। यह विमान भारतीय वायुसेना के लिए खुफिया जानकारी जुटाता है।

Related Articles

Back to top button