ट्रेनों में कांवड़ यात्रियों की भीड़ बढ़ी, रुड़की स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ाई

जीआरपी और आरपीएफ की तैनाती, सीसीटीवी कैमरों से निगरानी

रुड़की : कांवड मेले को लेकर रुड़की रेलवे स्टेशन शिवभक्तों की संख्या पिछले दो दिनों में तेजी से बढी है। इसके साथ ही स्टेशन पर कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनहजर जीआरपी और आरपीएफ की टीम तैनात की गई है। डाॅग स्कवाॅड के साथ स्टेशन पर चेकिंग की जा रही है। ट्रेनों के साथ प्लेटफार्म पर भी सतर्कता रखी जा रही है।

वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि कांवड को लेकर रुड़की स्टेशन पर ट्रैफिक सुविधाओं को जोन सेक्टर और सुपरजोन में बांटा गया है। इनमें रुड़की को सुपरजोन में रखा गया है। जिसके अंतर्गत 300 सीसीटीवी कैमरे लगाएं गए है। जिससे किसी प्रकार की भी गतिविधियों पर नजर रखी जा सकें।

उन्होने बताया कि सावन माह की पवित्र कांवड यात्रा के लिए रेलवे द्वारा प्राथमिकता के आधार पर शिवभक्तों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाता रहा है। रुड़की स्टेशन पर भी 11 जुलाई से 25 जुलाई स्पेशल ट्रेनों का ठहराव दिया गया है।

शिवभक्तों के अलावा अन्य रेलयात्री भी स्पेशल ट्रेनों का सफर का आनंद ले सकते है। कांवड के मद्देनजर स्टेशन पर अतिरिक्त टिकट काउंटरों की व्यवस्था भी की गई है। स्पेशल ट्रेनों के संचालन की जानकारी आनलाइन एनटीईएस मोबाइल एप पर भी देखी जा सकती है।

 

Related Articles

Back to top button