चित्रकूट में बड़ा हादसा, टैम्पो सवार 5 लोगों की ट्रक से कुचल कर मौत
टैम्पो सवार लोग चित्रकूट दर्शन करने के लिए जा रहे थे

चित्रकूट (उत्तर प्रदेश): उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक ने टैम्पो को टक्कर मार दी। इस हादसे में टैम्पो में सवार कई लोग ट्रक के नीचे आए गए, जिसमें 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टैम्पो सवार लोग चित्रकूट दर्शन करने के लिए जा रहे थे। घटना चित्रकूट के अमानपुर के सम्राट ढाबा के NH- 35 की है। घायलों को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया है। हालांकि, अभी मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार बताया जा रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि स्थानीय लोग कैसे ध्वस्त हो चुके ऑटोरिक्शा से घायलों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं. इस हादसे में घायल लोगों को एंबुलेंस की मदद से पास के ही जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनका इलाज चल रहा है. वहीं दूसरे एंबुलेंस में माना जा रहा है कि मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
बताया जा रहा है कि ऑटोरिक्शा से टक्कर के बाद डंपर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया है. हादसा कर्वी कोतवाली इलाके के अमानपुर में हुआ है. कहा जा रहा है कि ऑटो चित्रकूट रेलवे स्टेशन से रामघाट जा रहा था, जिसमें 9 लोग सवार थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑटो ने जब आगे जा रहे वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश की, तभी सामने से आ रहे डंपर ने उसे टक्कर मार दी.