विवाहिता बोली- दहेज के लिए कर दी हदें पार
पति ने निकलवा दी मेरी किडनी, बच्ची को भी छीना, फिर घर से निकाला

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक विवाहिता ने अपने ससुरालवालों पर इलाज के बहाने किडनी निकलवा देने का आरोप लगाया है। आरोप है कि ससुरालवाले दहेज के लिए उसका उत्पीड़न करते हैं। उसकी बच्ची को छीनकर उसे घर से निकाल दिया। विवाहिता का आरोप है कि पति ने शहर के एक अस्पताल में ले जाकर उसकी किडनी भी निकलवा दी। महिला थाना पुलिस ने आरोपी पति व ससुराल वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
पीलीभीत के जहानाबाद निवासी पूजा ने बताया कि उसकी शादी 19 जून 2017 को बरेली के शीशगढ़ थाना क्षेत्र के गांव बल्ली निवासी हरीश के साथ हुई थी। ससुराल में कम दहेज लाने का ताना देकर उसके साथ मारपीट की जाती। कुछ समय बाद उसके पुत्री हुई। दहेज में तीन लाख रुपये की मांग जारी रही।
किडनी निकलवाने का आरोप
वर्ष 2018 में पूजा के पेट में दर्द हुआ जिस पर पति ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। उसे बताया गया कि गुर्दे में पथरी है। जिसका ऑपरेशन कराया गया। आरोप है कि ऑपरेशन के आठ दिन बाद ड्रेसिंग कराने के बहाने अस्पताल ले जाकर उसकी किडनी निकलवा दी।
विज्ञापन
27 जनवरी 2024 को ससुराल वालों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। शीशगढ़ थाने में शिकायत करने पर पुलिस ने समझा-बुझाकर उसे ससुराल भेज दिया। 16 अप्रैल को फिर उसे घर से निकाल दिया गया। 21 अप्रैल को हरीश ने बहन की शादी के बहाने से विवाहिता को बुलाया और बच्ची को छीन लिया।
एसएसपी के आदेश पर दर्ज हुई रिपोर्ट
आरोपियों ने कहा कि अगर दहेज नहीं दिया तो बच्ची को बेचकर तीन लाख रुपये ले लेंगे। विवाहिता ने एसएसपी से मिलकर बच्ची को दिलाने की मांग की है। एसएसपी के आदेश पर पति हरीश बाबू, ससुर नत्थूलाल, सास फूला देवी, देवर प्रेमपाल व अवधेश के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज की गई है।