मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला ने फांसी लगा आत्महत्या की

कोन(सोनभद्र)। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत करईल के टोला कुजिलादह में गुरुवार की रात्रि को मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके पति की सूचना पर कोन थाने के प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कोन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत करइल के टोला कुजिलादह निवासी प्रवीण कुमार उराव पुत्र स्व.जयराम ने थाने पहुंचकर प्रार्थना पत्र के माध्यम से जानकारी दी कि उसकी मानसिक रूप से विक्षिप्त 35 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी ने गुरुवार की रात्रि में अपने ही घर के पास तार का डांग में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। प्रवीण कुमार की सूचना पर पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।