अब UGC के सभी डिग्री कोर्स ऑनलाइन उपलब्ध नहीं

छात्रों के लिए UGC की नई गाइडलाइन

नई दिल्लीः भारत में ऑनलाइन एजुकेशन का ट्रेंड बीते 1 दशक में तेजी से बढ़ा है. ऐसे में ‘यूजीसी’ ने उन छात्रों को चेताया है जो ऑनलाइन या डिस्टेंस लर्निंग के जरिए कोर्स करना चाहते हैं।

कोविड महामारी ने दुनियाभर में एजुकेशन सिस्टम को बदल दिया. कोरोनाकाल में जब भारत में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए थे तब छात्रों के लिए शिक्षा हासिल करना मुश्किल हो गया था. तब छात्रों के लिए उच्च शिक्षा जारी रखने का एकमात्र तरीका बन गया- ऑनलाइन स्टडी.

हजारों लाखों छात्रों ने अपने एक-दो साल बर्बाद करने के बजाय ऑनलाइन एजुकेशन को अपना लिया. इसका नतीजा ये देखा गया कि कई तरह के प्रोग्राम ऑनलाइन कराए जाना शुरू कर दिए गए. लेकिन अब इनमें से कुछ कोर्स पर रोक लगा दी गई है।

किन कोर्स के लिए ऑनलाइन और डिस्टेंस लर्निंग मोड की डिग्री मान्य नहीं
यूजीसी ने कुछ डिग्रियां ऑनलाइन या डिस्टेंस लर्निंग मोड में मान्यता नहीं दी है. इंजीनियरिंग, मेडिकल समेत 18 सब्जेक्ट में ऑनलाइन या डिस्टेंस लर्निंग मोड में प्राप्त डिग्री मान्य नहीं होगी. इसके अलावा पीएचडी की पढ़ाई भी ऑनलाइन या दूरस्थ शिक्षा मोड में नहीं की जा सकती है. ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में योग, टूरिज्म एंड हॉस्पिटेलिटी मैनेजमेंट प्रोग्राम की ऑनलाइन पढ़ाई पर भी रोक लगी है.

इंजीनियरिंग, मेडिकल, लॉ, पैरा मेडिकल, डेंटल, एग्रीकल्चर, फार्मेसी, नर्सिंग, ऑक्यूपेशनल थेरेपी एंड अदर पैरा मेडिकल डिस्पिलीन , आर्किटेक्चर, हॉर्टिकल्चर,कैटरिंग, एविएशन, विजुअल ऑर्ट एंड स्पोर्ट्स, एयरक्रॉफ्ट मेंटीनेस, कैटरिंग टेक्नोलॉजी, होटल मैनेजमेंट, पाकशास्त्र, भौतिक चिकित्सा की पढ़ाई ऑनलाइन और डिस्टेंस लर्निंग मोड से नहीं हो सकती है।

चेतावनी!
यूजीसी ने छात्रों के लिए डिस्टेंस लर्निंग और ऑनलाइन लर्निंग कोर्स में दाखिला लेने से पहले सावधानी बरतने की सलाह दी है. साथ ही कुछ दिशानिर्देश भी जारी किए हैं. डिस्टेंस लर्निंग और ऑनलाइन लर्निंग कोर्स में दाखिला लेने के लिए यूजीसी की पहली और सबसे अहम बात ये है कि आप जिस हायर एडुकेशनल इंस्टीट्यूट (भ्म्प्े) से कोर्स करना चाहते हैं उसकी मान्यता चेक कर लें.

दो तरह से मान्यता चेक करनी है:- क्या संस्थान को भारत सरकार से मान्यता प्राप्त है? क्या संस्थान को डिस्टेंस लर्निंग और ऑनलाइन लर्निंग कोर्स कराने की अनुमति है? ध्यान रहे सभी मान्यता प्राप्त संस्थान ऑनलाइन कोर्स नहीं कराते हैं.

आप यूजीसी की वेबसाइट ;नहबण्हवअण्पदद्ध पर जाकर चेक कर सकते हैं कि आपका चुना हुआ कॉलेज या यूनिवर्सिटी मान्यता प्राप्त है और उसे डिस्टेंस लर्निंग और ऑनलाइन लर्निंग देने की अनुमति है.

गलत जानकारी देने पर रद्द होगी मान्यता
यूजीसी ने सभी हायर एडुकेशनल इंस्टीट्यूट (भ्म्प्े) को सख्त निर्देश दिए हैं. सभी डिग्री प्रोग्राम की जानकारी अपनी वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी. इसमें नियमित, ऑनलाइन और ओपन एंड डिस्टेंस (व्क्स्) मोड में उपलब्ध सभी कोर्स शामिल होने चाहिए. यूनिवर्सिटी को यह जानकारी यूजीसी को भी भेजनी होगी.

अगर कोई यूनिवर्सिटी इन नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन पर जुर्माना लगाया जा सकता है. मान्यता रद्द हो सकती है. कोर्स पर रोक लगाई जा सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button