कांवड़ यात्रा के दौरान जीटी रोड पर वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू

कांवड़ यात्रा के दौरान गाजियाबाद से बुलंदशहर और अलीगढ़ तक सुरक्षा के सख्त इंतजाम

नोयडा/गाजियाबाद : सावन माह में आगामी 11 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा को लेकर गौतमबुद्ध नगर प्रशासन व पुलिस ने सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर कमर कस ली है. हरिद्वार से जल लेकर आने वाले भोलेनाथ के भक्तों की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए जीटी रोड को वन-वे घोषित किया जाएगा. यह व्यवस्था गाजियाबाद से बुलंदशहर की दिशा में लागू होगी, जिससे कांवड़ियों का जत्था बिना किसी रुकावट के आगे बढ़ सके.

पुलिस के मुताबिक, कांवड़ यात्रा के दौरान गाजियाबाद के लालकुआं से होकर बुलंदशहर और अलीगढ़ की ओर बड़ी संख्या में कांवड़िए निकलते हैं. कुछ कांवड़िए ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का भी इस्तेमाल करेंगे. इसी को देखते हुए जीटी रोड पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. यात्रा के दौरान 100 से अधिक पुलिसकर्मी जीटी रोड पर तैनात रहेंगे. वहीं कुल 200 पुलिसकर्मी पूरे मार्ग पर चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगे ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था न फैले.

इसके साथ ही सुरक्षा के साथ-साथ श्रद्धालुओं की सुविधा का भी विशेष ध्यान रखा गया है. सफाई व्यवस्था, पानी की उपलब्धता, रात्रि विश्राम स्थलों की सूचना देने वाले बोर्ड, मेडिकल सहायता और शौचालय जैसी सुविधाओं को दुरुस्त किया गया है. इसके अलावा, जीटी रोड पर बने अवैध कटों को बंद करने की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है.

सेंट्रल जोन के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि जीटी रोड पर लगातार निगरानी रखी जाएगी, CCTV से भी निगरानी की जाएगी और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. यह कदम यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने की दिशा में बड़ा प्रयास है.

Related Articles

Back to top button