पाकिस्तान की गीदड़ भभकी – ‘कभी भी छिड़ सकता है परमाणु युद्ध’

सैन्य एक्सपर्ट्स ने कहा - परमाणु हमला किया तो मिट जाएगा अस्तित्व!

विचार – भारत और पाकिस्तान में पूर्ण पैमाने पर युद्ध का खतरा मंडरा रहा है। भारत के ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान तिलमिलाया हुआ है और पाकिस्तान के एक्सपर्ट्स, नेता और मंत्री आग उगल रहे हैं। बार बार परमाणु हमले की धमकी दे रहे हैं।

भारत द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत आतंकवादी शिविरों पर किए गए हमले को अप्रैल में कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए नरसंहार का बदला बताया गया है. लेकिन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस हमले को ‘युद्ध की कार्रवाई’ बताया है. उन्होंने कहा है कि उनका देश इसका कड़ा जवाब देगा.

भारत और पाकिस्तान ने पिछले कई सालों में काफी परमाणु हथियार जमा कर लिए हैं. लेकिन उनका उद्देश्य युद्ध रोकना है, युद्ध शुरू करना नहीं. हालांकि युद्ध की बढ़ती आशंकाओं के बीच कई पाकिस्तानी सैन्य और राजनीतिक हस्तियों ने खुले तौर पर परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की धमकी दी है.

समाचार एजेंसी ANI को दिए गये एक इंटरव्यू में भारतीय सेना के पूर्व अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों ने बुधवार को कहा कि “यदि पाकिस्तान ने कभी भारत के खिलाफ परमाणु विकल्प का प्रयोग किया तो वह एक देश के रूप में अस्तित्वहीन हो जाएगा।” उन्होंने कहा कि “हमारे बड़े हमले का जवाब देने या उसे झेलने के लिए उसके पास पर्याप्त रणनीतिक गहराई नहीं है।”

लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों (सेवानिवृत्त) ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच संभावित माहौल को लेकर बात की और उन्होंने पाकिस्तान की परमाणु हमलों की धमकी को लेकर भी कुछ जरूरी बातें बताईं हैं। उन्होंने कहा कि “जहां तक परमाणु नीति की बात है, तो पाकिस्तान के पास कोई नीति नहीं है।

क्या है दोनों देशों की नीति
परमाणु हथियारों को लेकर भारत की नीति ‘पहले इस्तेमाल न करने’ की है. इसका मतलब है कि वह परमाणु हथियारों से तभी जवाबी कार्रवाई करेगा जब भारतीय सेना या भारतीय क्षेत्रों पर परमाणु हमला होगा. पाकिस्तान की नीति अपने बड़े, मजबूत और अमीर क्षेत्रीय प्रतिद्वंद्वी से परमाणु खतरों और पारंपरिक सैन्य हमलों का मुकाबला करने के लिए सामरिक परमाणु हथियारों का उपयोग करना है. दोनों देशों के बीच परमाणु युद्ध हुआ तो परिणाम बहुत भयावह हो सकते हैं. अगर पाकिस्‍तान की ओर से पहल की गई तो भारत- पाकिस्तान ही नहीं आधी दुनिया इसकी चपेट में आ जाएगी.

भारत ने पहले इस्तेमाल न करने की घोषित नीति अपनाई है और वह किसी गैर-परमाणु देश के खिलाफ परमाणु विकल्प का इस्तेमाल नहीं करेगा। लेकिन परमाणु हमला होने की स्थिति में, हम अस्वीकार्य क्षति के साथ बड़े पैमाने पर जवाबी हमला करेंगे।”

किसके पास कितने हथियार
परमाणु क्षमता के मामले में दोनों देश लगभग एक जैसे हैं. अमेरिका स्थित थिंक टैंक आर्म्स कंट्रोल एसोसिएशन ने 2024 के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि भारत के पास करीब 172 परमाणु हथियार हैं, जबकि पाकिस्तान के पास करीब 170 परमाणु हथियार हैं. कुछ विश्लेषणों से संकेत मिलता है कि पाकिस्तान के पास इससे अधिक लगभग 200 हथियार हो सकते हैं.

माना जाता है कि पाकिस्तान अपने परमाणु शस्त्रागार को भारत पर आक्रमण या बड़े हमले से रोकने के लिए रखता है. मौजूदा हालात में पाकिस्तान को यह तय करना है कि वह भारत को और भड़काए बिना कैसे जवाबी कार्रवाई करता है. अब तक उसने जवाबी कार्रवाई में कई भारतीय विमानों को मार गिराने का दावा किया है.

कितने घातक होंगे नतीजे
एकबारगी अगर यह मान लिया जाए कि दोनों देशों के पास लगभग 250 परमाणु हथियार हैं. तो ऐसे हालात में शोधकर्ताओं ने भयावह परिणामों की चेतावनी दी है. हथियार की क्षमता के आधार पर पांच से साढ़े 12 करोड़ लोगों की तत्काल मृत्यु हो सकती है.

भारत और पाकिस्तान के प्रमुख शहर पूरी तरह से नष्ट हो जाएंगे या रहने लायक नहीं रह जाएंगे. इन सभी जगहों पर बुनियादी ढांचे का पतन हो जाएगा. स्वास्थ्य सेवा, परिवहन, ऊर्जा और वित्तीय क्षेत्र बर्बाद हो जाएंगे. लेकिन तबाही यहीं नहीं रुकेगी. धुएं और आग के तूफानों का प्रभाव समूची जलवायु पर पड़ेगा. यह केवल भारतीय उपमहाद्वीप नहीं बल्कि पूरे ग्रह को प्रभावित करेगा. जिससे संभावित रूप से अकाल पड़ सकता है जो अरबों लोगों को प्रभावित कर सकता है.

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button