देहरादून में सायरन बजे… लोगों की सुरक्षित के लिये हुआ अभ्यास
पुलिस चौकी पर लगे एयर रेड सायरन बजाए गए

देहरादून : देहरादून में जिला प्रशासन और सिविल डिफेंस की ओर से आज मॉक ड्रिल की गई। शाम 4:12 बजे एयर रेड सायरन बजे तो पुलिस और एसडीआरएफ अलर्ट हो गई। पुलिस ने मॉक ड्रिल के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।
शहर में आराघर चौकी, धारा चौकी, एनआईईपीवीडी, कलेक्ट्रेट और लक्खीबाग पुलिस चौकी पर लगे एयर रेड सायरन बजाए गए। पुलिस ने बड़े-बड़े आवासीय भवनों, सरकारी भवनों से लोगों को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थानों पर ले जाने का अभ्यास किया गया।
इसी क्रम में देहरादून में हमले को लेकर मॉक ड्रिल शुरू हुई। शाम सवा चार बजे सात स्थानों पर सायरन बजा। इसके साथ ही सिविल डिफेंस और पुलिस ने लोगों को सतर्क कर सुरक्षित रहने की सलाह दी। सार्वजनिक स्थलों पर लोगों को सतर्क किया जा रहा है। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कंट्रोल रूम में डीएम, एसएसपी समेत तमाम जिला स्तर के अधिकारी कैमरों के माध्यम से शहर की गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं।
इन जगहों पर हो रही मॉक ड्रिल
देहरादून में धारा पुलिस चौकी, ब्लाइंड स्कूल राजपूर रोड़, लक्खी बाग पुलिस स्टेशन, जिलाधिकारी परिसर क्लेक्ट्रेट देहरादून, आराघर पुलिस चौकी, एमडीडीए कालोनी निकट आइएसबीटी पर सायरन बजा कर मॉक अभ्यास किया जा रहा है।