कानपुर में एक मंच पर राहुल-अखिलेश ने भरी हुंकार
बोले- कानपुर को कामपुर बनाना लक्ष्य, सबको काम हमारी प्राथमिकता

कानपुर: इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी आलोक मिश्रा के समर्थन में चुन्नीगंज स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में चुनावी जनसभा का आयोजन किया गया। इसमें राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर निशान साधा।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शहर पहुंचे। अखिलेश यादव ने कहा इसी राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान से तय हो जाएगा कि सरकार बदलने वाली है। किसानों को गैर जरूरी नैनो यूरिया खरीदवा दी गई।
हमारी सरकार बनते ही अग्निवीर व्यवस्था खत्म करेंगे। कानपुर को कामपुर बनाना हमारा लक्ष्य, सबको काम देना हमारी प्राथमिकता। हास्य कलाकार राजीव निगम ने पूछा कि आप परेशान और महंगाई से परेशान है या नहीं , तो लोगों ने जोरदार हुंकार भरी। इसके बाद उन्होंने पीएम के रोड शो का उदाहरण दिया बोले जब पीएम ने ही अपने प्रत्याशी को साइड कर दिया, तो हम लोगों को भी करना चाहिए।
अबकी बार 400 पार का दावा तीन चरणों में फेल हो गया है। इसलिए अब बात मंगल सूत्र तक पहुंचा दी है। लोगों को डराने के लिए कहते हैं कांग्रेस सब छीन लेगी। जबकि असली डर उनके मन में है कि कहीं सीटें न छीन लें। बोले इन्हें बनाना नहीं सिर्फ बेचना आता है।
करिश्मा ठाकुर ने कहा भाजपा नेता तोड़ने की बात करते हैं और हमारे नेता जोड़ने की। मंशा बिल्कुल साफ है। ये डराने के लिए राम मंदिर में बाबरी ताला लगाने का डर दिखाते हैं। इन लोगों का डर साफ दिख रहा है। प्रियंका गांधी का विश्वास है कि कानपुर में कांग्रेस बहुत मजबूत है। इस विश्वास को कायम रखना हमारी जिम्मेदारी है।
हसन रूमी ने कहा- ये लोकतंत्र बचाने का चुनाव
विधायक मोहम्मद हसन रूमी ने कहा कि ये चुनाव लोकतंत्र बचाने के लिए हो रहा है। किसान, नौजवान सब इसको बचाने में शामिल हैं। सरकार को बदलना है तो गठबंधन कर हाथ मजबूत करें। हिंदू मुस्लिम सब मिलकर संविधान बचाने के लिए मतदान करें।
पूर्व विधायक सतीश निगम ने कहा कि ये झूठी और बेरोजगार युवाओं को ठगने वाली सरकार है। मिलों की चिमनी से धुआं निकलने वाली बात केवल जुमला ही रही। कांग्रेस के पूर्व विधायक नेकचंद पांडेय ने कहा कि सरकार बदलनी है, तो मतदान करने जरूर पहुंचे।