उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने यूपी के सीतापुर में सभा को सम्बोधित किया

सपा,बसपा कांग्रेस के लोग राम मन्दिर पर सवाल खड़े कर रहे

सीतापुर(यूपी): उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी सीतापुर पहुंच गए हैं। सीएम धामी ने भारत माता की जय के साथ भाषण शुरू किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ऋषियों की तपोभूमि नैमिषारण्य को प्रणाम करता हूं। हम सबका संकल्प है कि मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है। अक्षय तृतीया के मौके पर उत्तराखंड में चार धाम यात्रा शुरू हो रही है। आज सुबह कपाट खुलते ही दर्शन कर जनसभाओं में आप सबके बीच पहुंचा हूं।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक देश, एक प्रधान व एक विधान के नारे को लेकर बड़ा बयान दिया। धामी ने कहा कि उत्तराखंड में मां गंगा की गंगोत्री है। मां गंगा उत्तराखंड से निकलकर पूरे देश में बहती हैं। इस पवित्र भूमि से समान नागरिक संहिता लागू की गई।

उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है जहां पर सभी के लिए यह कानून लागू हुआ है। इस बार केंद्र में भाजपा की सरकार गठन होते ही पूरे देश में समान नागरिक संहिता लागू की जाएगी।

अपने संबोधन में धामी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘हाल ही में आए एक जनसंख्या आकलन में 1950 से अब तक देश में बहुसंख्यक हिंदू आबादी की घटती संख्या को दर्शाया गया है.

अब तक कुल 14 प्रतिशत आबादी घटी है.’ धामी ने कहा कि ‘पर इसके साथ ही एक आबादी बढ़ गई है. हर एक भारतवासी का ये प्रश्न है कि ऐसा क्यों हुआ.’ उन्होंने कहा कि ‘इसका कारण देश में सबसे अधिक 60 सालों तक सत्ता में रहने वाली कांग्रेस पार्टी के शासन के कारण हुआ है. एक ही पार्टी और परिवार के कारण देश में हिंदुओं की आबादी घटती रही क्योंकि इन्होंने हमेशा सनातन को नीचा दिखाया है.’

उत्तराखंड के सीएम का बड़ा बयान: मोदी के तीसरी बार पीएम बनने पर पूरे देश में लागू होगी समान नागरिक संहिता
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर Published by: ishwar ashish Updated Fri, 10 May 2024 06:50 PM IST
सार
127950 Followers
लखनऊ
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि तीसरी बार केंद्र में मोदी सरकार आने पर पूरे देश में समान नागरिक संहिता लागू की जाएगी।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक देश, एक प्रधान व एक विधान के नारे को लेकर बड़ा बयान दिया। धामी ने कहा कि उत्तराखंड में मां गंगा की गंगोत्री है। मां गंगा उत्तराखंड से निकलकर पूरे देश में बहती हैं। इस पवित्र भूमि से समान नागरिक संहिता लागू की गई।

उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है जहां पर सभी के लिए यह कानून लागू हुआ है। इस बार केंद्र में भाजपा की सरकार गठन होते ही पूरे देश में समान नागरिक संहिता लागू की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button