आरसीबी बेंगलुरु ने मुकाबले को 35 रन से जीता
35 रनों से जीत के साथ हैदराबाद के विजय रथ को रोक दिया।

हैदराबाद: आईपीएल 2024 के 41वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें आमने-सामने हैं. इस सीजन में दोनों टीमों की दूसरी बार भिड़ंत हो रही है. पहला मैच हैदराबाद ने अपने नाम किया था. यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है, जिसमें RCB ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी है. आरसीबी की तरफ से विराट कोहली और रजत पाटीदार के बल्ले से शानदार अर्धशतक देखने को मिले. जिसकी बदौलत टीम ने स्कोरबोर्ड पर 206 रन टांग दिए. जवाबी कार्यवाही में हैदराबाद की टीम होम ग्राउंड पर फिसड्डी साबित हुई. 207 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिग्गज ट्रेविस हेड, एडेन मार्करम और हेनरिक क्लासेन फ्लॉप नजर आए. इस मुकाबले को आरसीबी बेंगलुरु की टीम ने मुकाबले को 35 रन से जीत लिया है.
पिछले मैच में जब बेंगलुरु की भिड़ंत अपने होम ग्राउंड चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई थी तो हैदराबाद के बल्लेबाजों ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाकर इतिहास रच दिया था. हैदराबाद ने 20 ओवर में 287 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके सामने RCB के बल्लेबाज 262 रन ही बना सके और मैच हार गए. ऐसे में दोनों टीमों की जंग आज भी रोमांचक होने की उम्मीद है.
आरसीबी ने हैदराबाद को 35 रनों से हराया
आईपीएल 2024 का 41वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। इस मैच में आरसीबी ने 35 रनों से जीत के साथ हैदराबाद के विजय रथ को रोक दिया। डुप्लेसिस के नेतृत्व वाली टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 206 रन बनाए। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 171 रन बना सकी। आरसीबी के गेंदबाजों ने इस मुकाबले में कहर बरपाया।
अंक तालिका का हाल
गुरुवार को हैदराबाद ने आरसीबी के खिलाफ अपना आठवां मैच खेला। इस मुकाबले में टीम को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। टीम 10 अंक और 0.577 नेट रनरेट के साथ तीसरे स्थान पर है। वहीं, आरसीबी चार अंकों के साथ अंक तालिका में 10वें पायदान पर है।
फ्लॉप रहा हैदराबाद का बल्लेबाजी क्रम
207 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत झटके के साथ हुई थी। सलामी बल्लेबाजी के लिए आए ट्रेविस हेड सिर्फ एक रन बनाकर लौटे। उन्हें विल जैक्स ने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर निशाना बनाया। इसके बाद अभिषेक शर्मा 31 रन बनाकर आउट हुए। इस मुकाबले में शाहबाज अहमद ने 40 (नाबाद) और पैट कमिंस ने 31 रन बनाए। इन तीनों खिलाड़ियों के अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक विकेट पर नहीं टिक सका। आरसीबी के खिलाफ मार्क्ररम सात, नितीश 13, क्लासेन सात, अब्दुल समद 10, भुवनेश्वर कुमार 13 और उनादकट आठ (नाबाद) रन बना सके।
गेंदबाजों ने बरपाया कहर
आरसीबी के गेंदबाजों ने इस मैच में कहर बरपाया। स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा और कैमरन ग्रीन को दो-दो सफलताएं मिलीं। वहीं, विल जैक्स और यश दयाल को एक-एक विकेट मिला। सिराज और फर्ग्यूसन के हाथ खाली रहे।
आरसीबी को लगा आठवां झटका
आरसीबी को आठवां झटका ग्रीन ने दिया। उन्होंने भुवनेश्वर कुमार को 141 रनों के स्कोर पर आउट किया। भुवनेश्वर इस मैच में 13 रन बनाकर लौटे। 10वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए जयदेव उनादकट उतरे हैं। वह अपने करियर का 100वां आईपीएल मैच खेल रहे हैं।
कमिंस 31 रन बनाकर आउट हुए
हैदराबाद को सातवां झटका कप्तान पैट कमिंस के रूप में लगा। उन्हें कैमरन ग्रीन ने मोहम्मद सिराज के हाथों कैच कराया। वह 15 गेंदों में एक चौके और तीन छक्कों की मदद से 31 रन बनाने में कामयाब हुए। नौवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भुवनेश्वर कुमार उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए शाहबाज अहमद (19) मौजूद हैं।
अब्दुल समद 10 रन बनाकर आउट हुए
अब्दुल समद 10 रन बनाकर आउट हुए। 10वें ओवर की पहली गेंद पर कर्ण शर्मा ने उन्हें कैच आउट किया। यह उनका दूसरा विकेट है। आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए पैट कमिंस उतरे हैं।
हैदराबाद की हालत खराब
207 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की हालत खराब नजर आ रही है। पावरप्ले में टीम ने चार विकेट खो दिए। इसके बाद आठवें ओवर में कर्ण शर्मा ने नितीश कुमार रेड्डी को बोल्ड किया जो सिर्फ 13 रन बना सके। फिलहाल शाहबाज अहमद 12 और अब्दुल समद 10 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं। नौ ओवर के बाद टीम का स्कोर 85/5 है।