टूटी हड्डी से भी ऋषभ पंत ने तोड़ा रोहित का कीर्तिमान

इंग्लैंड :इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के पैर की अंगुली में क्रिस वोक्स की गेंद लग गई थी, जिसके बाद उनके पैर से खून भी आने लगा और वह सूज गया था। 37 रनों के निजी स्कोर पर वह ग्राउंड से बाहर चले गए थे। फिर उनका स्कैन किया गया, जहां उनकी अंगुली में फ्रैक्चर निकला। इसके बाद जब टीम इंडिया शार्दुल ठाकुर का विकेट गंवाकर मुश्किल में नजर आ रही थी, तब उन्होंने गजब का जज्बा दिखाया और बल्ला लेकर मैदान में बैटिंग करने आ पहुंचे।

रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे
ऋषभ पंत जब ग्राउंड में आए, तो फैंस ने उनका तालियों से स्वागत किया। फिर उन्होंने अपने स्कोर में 17 रन और जोड़े और शानदार अंदाज में अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने चौथे टेस्ट की पहली पारी में 54 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल रहे। इसी के साथ वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए। उन्होंने रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ दिया। पंत ने WTC में अभी तक कुल 2731 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ रोहित के नाम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 2716 रन दर्ज हैं। अब पंत ने टूटी हड्डी के बाद भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में रन बनाने के मामले में सभी भारतीय प्लेयर्स को पीछे कर दिया है और नंबर-1 का ताज हासिल कर लिया है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
टेस्ट क्रिकेट में लगा चुके हैं 8 शतक
ऋषभ पंत इंग्लैंड दौरे पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाए थे। इसके बाद दूसरे और तीसरे टेस्ट में भी अर्धशतक जड़े थे। अब चौथे टेस्ट में चोटिल होने के बाद भी उन्होंने अपनी बैटिंग का जलवा दिखाया है। पंत ने भारतीय टीम के लिए 2018 में टेस्ट में डेब्यू किया था। इसके बाद से ही वह टीम की अहम कड़ी बने हुए हैं। उन्होंने 47 टेस्ट मैचों में कुल 3427 रन बनाए हैं, जिसमें 8 शतक शामिल हैं।

भारतीय टीम ने पहली पारी में बनाए 358 रन
चौथे टेस्ट की पहली पारी में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने टीम इंडिया को मजबूत शुरुआत दी। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी की। राहुल ने 46 रन और जायसवाल ने 58 रन बनाए। इसके बाद कप्तान शुभमन गिल कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और 12 रन बनाकर आउट हो गए। बाद में शार्दुल ठाकुर (41 रन) और ऋषभ पंत (54 रन) ने अच्छी बल्लेबाजी की। इन दोनों प्लेयर्स की वजह से ही भारतीय टीम 358 रनों के स्कोर तक पहुंचने में सफल हो पाई। इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा पांच विकेट अपने नाम किए।

Related Articles

Back to top button