एसडीएम थप्पड़ कांड छोड़े गए आंसू गैस के गोले

टोंकः राजस्थान के टोंक में देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव में बुधवार को बड़ा बवाल हो गया। वोटिंग के दौरान निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा ने एसडीएम अमित चौधरी को जोरदार थप्पड़ मार दिया। इस मामले में आरोपी नरेश मीणा को पकड़ने गई पुलिस पर समरावता गांव के लोगों ने हमला कर दिया। पुलिस पर पथराव भी किया गया। इस घटना में कई लोगों को चोटें भी आई है। समरावता गांव में प्रदर्शन कर रहे नरेश मीणा के समर्थकों ने कई वाहनों में भी आग लगा दी। पुलिस ने नरेश मीणा के कई समर्थकों को हिरासत में लिया है। मौके पर हवाई फायर की भी सूचना है।

नरेश मीणा मौके से फरार
इस बवाल के बीच निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस उसे अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है। जानकारी के अनुसार, एसडीएम को थप्पड़ मारने वाले निर्दलीय प्रत्याशी को पुलिस पकड़ने गई थी। विरोध प्रदर्शन कर रहे समरावता गांव में नरेश मीणा के समर्थकों ने वाहनों में आग लगा दी। इसके साथ ही पथराव भी किया। पथराव में कई लोगों के चोटिल होने की भी खबर है।

समरावता गांव पुलिस छावनी में तब्दील
बताया जा रहा है कि समरावता गांव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा के समर्थकों ने पुलिस पर पथराव किया है। बचाव में पुलिस ने लाठीचार्ज कर समर्थकों को खदेड़ने का प्रयास किया। समरावता गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। मौके पर हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं।
नरेश मीणा ने एसडीएम को मारा था थप्पड़
बता दें कि देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के दौरान निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा चुनाव ड्यूटी पर तैनात उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) को थप्पड़ मार दिया। समरावता मतदान केंद्र पर हुई यह घटना कैमरे में कैद हो गई। निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा पोलिंग बूथ में घुसते हैं और एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मार देते हैं। एक अधिकारी ने बताया कि पूर्व कांग्रेस नेता और अब निर्दलीय चुनाव लड़ रहे मीणा ने कथित तौर पर मालपुरा के एसडीएम का कॉलर पकड़ा और उन्हें थप्पड़ मार दिया। बाद में पुलिस ने मीणा को मतदान केंद्र से बाहर निकाला। इसके बाद से ही मौके पर तनाव बना हुआ है।

Related Articles

Back to top button