भारत और इजरायल ने रक्षा क्षेत्र में बड़ा कदम बढ़ाया!
इजरायल की एल्बिट कंपनी भारत में बनाएगी सूर्य रॉकेट लांचर

नई दिल्ली : भारत की निबे लिमिटेड (NIBE Limited) कंपनी ने इजरायल की एलबिट सिस्टम्स (Elbit Systems) के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता किया है. इस समझौते के तहत, निबे लिमिटेड भारत में ही एडवांस्ड यूनिवर्सल रॉकेट लॉन्चर (एयूआरएल) बनाएगी. यह रॉकेट लांचर सेना के लिए बहुत उन्नत और शक्तिशाली हथियार होगा.
यह डील मेक इन इंडिया (Make In India) कार्यक्रम को बढ़ावा देगी और देश की रक्षा क्षमता को मजबूत करेगी. इससे भारत को रक्षा उपकरणों के मामले में आत्मनिर्भर बनाने में मदद मिलेगी. यह साझेदारी भारत और इजरायल के बीच रक्षा सहयोग को और गहरा करेगी.
SURYA से 300 किलो से हमला
इस साझेदारी का उद्देश्य यूनिवर्सल रॉकेट लॉन्चर सूर्य (SURYA) का निर्माण और आपूर्ति करना है, जो एक अत्यधिक उन्नत डिफेंस सिस्टम है, जो 300 किलोमीटर तक की दूरी तक सटीकता से हमला करने में सक्षम है. न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार, यह टैक्नोलॉजी ट्रांसफर पहली बार होगा जब भारत में इतनी एडवांस सिस्टम का उत्पादन किया जाएगा, जिससे घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों बाजारों बाजारों में इसकी स्थिति मजबूत होगी.
कंपनी ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि यूनिवर्सल रॉकेट लॉन्चर अपनी शानदार क्षमताओं और प्रदर्शन के साथ आधुनिक युद्ध में क्रांति लाने के लिए तैयार है, और NIBE लिमिटेड को वैश्विक रक्षा क्षेत्र में एक प्रमुख कंपनी के रूप में स्थापित करेगा.
निबे लिमिटेड के वित्तीय प्रदर्शन को देखें तो मार्च 2024 से मार्च 2025 तक कंपनी का रेवेन्यू 149.84 करोड़ से घटकर 106.73 करोड़ रह गया, जिसमें उतार-चढ़ाव देखने को मिला. इसी अवधि में EBITDA 20.75 करोड़ से 16.80 करोड़ पर पहुंचा, जबकि शुद्ध लाभ 12.19 करोड़ से गिरकर 6.88 करोड़ रह गया. ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन में सुधार हुआ है, जो मार्च 2025 में 15.84 फीसदी पर पहुंच गया, लेकिन नेट प्रॉफिट मार्जिन 6.49 फीसदी पर सिमट गया. कंपनी ने इस दौरान शेयरधारकों को कोई डिविडेंड नहीं दिया.