कोटा शहर में 48 घंटे में ही दूसरा सुसाइड

कोटा(राजस्थान): कोटा में शिक्षा नगरी के नाम से देशभर में प्रसिद्ध कोटा शहर में छात्रों के लगातार सुसाइड के मामले बढ़ते जा रहे है। 48 घंटे में एक ओर छात्र ने आत्महत्या कर ली। सुसाइट नोड में छात्र ने लिखा कि ‘सॉरी पापा! मेरा सिलेक्शन नहीं हो सकेगा’ कोटा शहर में 48 घंटे के अंदर ही दूसरा सुसाइड हो गया। सुसाइड करने से पहले छात्र ने नोट में लिखते हुए कहा कि ‘सॉरी पापा! मेरा सिलेक्शन नहीं हो सकेगा’।

अभी 2 दिन पहले हुए सुसाइड मामले की पुलिस जांच ही कर रही थी कि कोटा के जवाहर नगर थाना इलाके में धौलपुर निवासी भरत ने भी आज कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर

आत्महत्या का पहला मामला रविवार देर रात को सामने आया था, जबकि दूसरा मामला मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे सामने आया है। इस दौरान एक छात्र का आखिरी नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उसने लिखा है- सॉरी पापा! मेरा सिलेक्शन नहीं हो पाएगा’। नीट की तैयारी कर रहा था छात्र आत्महत्या की दूसरी घटना कोटा के जवाहर नगर थाना इलाके में मंगलवार को हुई, जहां धौलपुर निवासी भरत ने भी अपने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

भारत कोटा में रहकर नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, भरत का नीट परीक्षा में तीसरा अटेम्प्ट था। छात्र भारत के साथ उसका भांजा रोहित भी नीट की परीक्षा की तैयारी के लिए यहीं रह रहा था। आज सुबह जब रोहित बाजार हेयर कट करवाने के लिए गया।

इस दौरान ही भरत ने सुसाइड कर लिया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। इस दौरान मृतक छात्र के साथ रहने वाले उसके भांजे रोहित ने बताया कि ‘सुबह तक सब ठीक था। मुझे घर से लिए रवाना होना था तो मैं बाजार में हेयर कटिंग करवाने चला गया। वापस आकर देखा तो मामा पंखे पर लटके हुए थे।

मैंने तुरंत उनके पास जाकर नब्ज चेक की, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। राजस्थान में यह कौनसा शहर है जहां दो रुपए किलो टमाटर तो मुफ्त में मिर्ची ! इसके बाद मैं हॉस्टल की आंटी के पास गया और उन्हें पूरी बात बताई। तब उन्होंने फोन करके पुलिस को यहां बुलाया। डिप्रेशन जैसी कोई बात नहीं थी। घर की तरफ से भी कोई प्रेशर नहीं था। उनकी पापा से डेली बातें होती थीं’।

Related Articles

Back to top button