बरेली-फर्रुखाबाद हाईवे पर वैन और बाइक की टक्कर, छह लोगों की मौत

शाहजहांपुर में छह परिवारों पर टूटा दुखों का पहाड़

शाहजहांपुर : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में तेज रफ्तार और ओवरटेक करने के प्रयास में छह लोगों की जान चली गई। छह घरों को कभी न भूलने वाला गम मिला है। परिजनों को यकीन ही नहीं हुआ कि हंसते-खिलखिलाते चेहरे हमेशा के लिए मुरझा जाएंगे। मदनापुर में काबिलपुर के पेट्रोल पंप के पास हुए भीषण हादसे में छह लोगों की मौत से उनके परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। आधी रात के बाद जब हादसे की खबर मृतकों के परिजनों को हुई तो कोहराम मच गया।

तेज रफ्तार के चक्कर में हुआ हादसा
बाइक पर चार युवक बैठे हुए थे। बाइक रवि की थी और वह ही चला रहा था। उसने हेलमेट नहीं पहना हुआ था। माना जा रहा है कि चार सवारी होने के बावजूद काफी तेजी से बाइक चलाई जा रही थी। किसी वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में सामने से आई इको वैन नहीं दिखी और बाइक पूरी गति से टकरा गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि युवक काफी ऊपर उछल गए। बाइक में आग लग गई। एसपी राजेश द्विवेदी ने खुद मौके पर पहुंच अपनी जांच की। हादसे का कारण पता लगाने के निर्देश दिए हैं।

मदनापुर थाना क्षेत्र में बरेली-फर्रुखाबाद हाईवे पर काबिलपुर गांव के सामने पेट्रोल पंप से थोड़ा पहले सोमवार रात करीब 11 बजे बरेली की ओर जा रही बाइक और मदनापुर की ओर से आ रही इको वैन आमने-सामने टकरा गई। हादसे के बाद बाइक में आग लग गई थी। हादसे में इकाे वैन में सवार बरेली के फरीदपुर के गांव करनपुर निवासी सुधीर (40 वर्ष), उनका भतीजा सोनू (18) बुरी तरह से घायल हो गए। उन्हें गाड़ी के दरवाजे तोड़कर निकालना पड़ा।

बाइक में सवार तिलहर के नजरपुर निवासी रवि (20 वर्ष), आकाश (20 वर्ष), दिनेश (19 वर्ष) और अभिषेक (19 वर्ष) भी बुरी तरह से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस सभी को लेकर मदनापुर सीएचसी आई। यहां से उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। यहां डॉक्टर ने सभी को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि चारों दोस्त रवि की मौसेरी बहन की शादी में शामिल होने के लिए मदनापुर के ककैया गांव गए थे। वापसी में हादसा हो गया। वहीं, इको वैन में सवार चाचा-भतीजे मदनापुर के गिरधरपुर गांव में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। सुबह एसपी राजेश द्विवेदी मौके पर पहुंचे और जांच की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button