सनराइजर्स हैदराबाद ने आरसीबी को 25 रनों से हराया, कार्तिक ने खेली साहसिक पारी
चिन्नास्वामी में टीम ने रिकॉर्ड्स की बौछार कर आरसीबी को करारी शिकस्त

बैंगलोर : आईपीएल के 30वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (आरसीबी) से हुआ। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला आरसीबी के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला गया। सनराइजर्स हैदराबाद ने इस मैच में टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाब में आरसीबी ने जीत दर्ज करने की पूरी कोशिश की, लेकिन टीम अंत में 25 रन पीछे रह गई और उसे एक और हार का सामना करना पड़ा।
आरसीबी ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. जिसके बाद हैदराबाद के बल्लेबाजों ने आते ही छक्कों चौकों की बौछार कर दी. सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 34 रन के स्कोर पर अपना विकेट गंवा दिया. लेकिन दूसरे छोर पर जमे ट्रेविस हेड ने आरसीबी की गेंदबाजी के साथ जमकर खिलवाड़ किया. ट्रेविस हेड ने रिकॉर्ड 39 गेंद में शतक ठोक दिया और आईपीएल के इतिहास में चौथे सबसे तेज शतक ठोकने वाले बल्लेबाज बने. उन्होंने 9 चौकों और 8 छक्कों की बदौलत 102 रन की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली.
SRH ने 287 रन बनाकर तोड़ा रिकॉर्ड
आरसीबी की तरफ से ट्रेविस हेड ने ही नहीं बल्कि हेनरिक क्लासेन ने भी तबाही मचा दी. उन्होंने 31 गेंद में 7 छक्के और 2 चौकों की मदद से 67 रन ठोक दिए. इसके बाद एडेन मार्करम (32) और अब्दुल समद ने 10 गेंद में 37 रन की पारी खेल स्कोरबोर्ड पर रिकॉर्ड 287 रन टांग दिए. आरसीबी की तरफ से लॉकी फर्ग्युसन ने 2 जबकि रीस टॉपली के खाते 1 विकेट आया. पहाड़नुमा लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी ने भी जबरदस्त शुरुआत की.
हैदराबाद ने आरसीबी को हराया
कप्तान फाफ डुप्लेसिस और दिनेश कार्तिक की आतिषी पारियों के बावजूद आरसीबी की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत दर्ज नहीं कर सकी। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रेविस हेड के शतक और हेनरिच क्लासेन के अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में तीन विकेट पर 287 रनों का स्कोर खड़ा किया था। यह आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर था। जवाब में आरसीबी ने भी धुआंधार बल्लेबाजी की, लेकिन लक्ष्य इतना बड़ा था कि टीम 25 रन पीछे रह गई। आरसीबी 20 ओवर में सात विकेट पर 262 रन ही बना सकी। दोनों टीमों के मिलाकर इस मैच में कुल 549 रन बने। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कप्तान पैट कमिंस ने 43 रन देकर तीन विकेट लिए।
कार्तिक ने 35 गेंदों पर 83 रनों की साहसिक पारी खेलकर आरसीबी को अप्रत्याशित जीत दिलाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए। आरसीबी के लिए यह सीजन अच्छा नहीं रहा है और टीम सात में से सिर्फ एक ही मैच जीत सकी है। आरसीबी की यह लगातार पांचवीं हार है और वह अंक तालिका में सबसे नीचे 10वें स्थान पर बरकरार है। वहीं, इस शानदार जीत के साथ हैदराबाद की टीम आठ अंक लेकर चौथे स्थान पर है। हैदराबाद ने इस सीजन अबतक छह मैचों में चार मैच जीते हैं, जबकि दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है।