पूर्व सपा विधायक आरिफ व पूर्व सांसद रिजवान जहीर की मुश्किलें और बढ़ी

गोंडा/बलरामपुर: सपा के पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी व पूर्व सांसद रिजवान जहीर की मुश्किलें और बढ़ती दिख रही हैं। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने दोनों की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर इनकी आय से अधिक संपत्तियों की जांच ईडी व आयकर विभाग से कराने की संस्तुति की है। एसपी ने दोनों आरोपियों की कई जिलों में संपत्तियां होने का हवाला देते हुए केंद्रीय एजेंसियाें से जांच कराने की जरूरत बताई है।
जमीन कब्जाने के मामले में सपा के पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हो चुका है। इसके बाद वर्ष 2023 में आरिफ अनवर हाशमी की उतरौला, सादुल्लाहनगर व लखनऊ में 115 करोड़ 87 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क की गई थी। इसके अलावा तुलसीपुर के पूर्व चेयरमैन फिरोज पप्पू हत्याकांड में आरोपी पूर्व सांसद रिजवान जहीर की करीब 15 करोड़ की संपत्तियां जब्त की जा चुकी हैं। इन दोनों आरोपियों के पास अकूत संपत्तियां बताई जा रही हैं।
एसपी ने बताया कि दोनों को माफिया के रूप में चिह्नित किया गया है। इनके द्वारा अपराध करके संपत्तियां अर्जित की गई हैं। ऐसे में गहन जांच के लिए आयकर विभाग लखनऊ व प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को पत्र भेजा गया है। संपत्तियों में बैंक खातों में जमा धनराशि, मकान, जमीन व वाहनों आदि की खरीद-फरोख्त की पूरी जानकारी केंद्रीय जांच एजेंसियों से करानी है।