तीसरा चरण : 1351 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद
अमित शाह, ज्योतिरादित्य, शिवराज सिंह, दिग्विजय सिंह, डिंपल यादव समेत कई दिग्गज शामिल

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए 11 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेश में मंगलवार शाम मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। मंगलवार को इस चरण में 93 सीटों पर हुई वोटिंग के साथ 1351 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई। इन 1351 उम्मीदवारों में 120 महिलाएं शाामिल हैं।
मंगलवार को हुई अग्निपरीक्षा के बाद चार जून को साफ होगा कि आखिर कितने उम्मीदवार इस लोकसभा चुनाव की अग्निपरीक्षा को पार कर पाते हैं। इन 1351 उम्मीदवारों में केंद्रीय मंत्री अमित शाह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, शिवराज सिंह चौहान, दिग्विजय सिंह, डिंपल यादव समेत कई दिग्गज शामिल हैं।
इस चरण में जिन सीटों पर चुनाव हुआ, उनमें गुजरात की 25, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 11, उत्तर प्रदेश की 10, मध्य प्रदेश की नौ, छत्तीसगढ़ की सात, बिहार की पांच, पश्चिम बंगाल-असम की चार-चार, गोवा की दो व दादर नगर हवेली और दमन एवं दीव की एक सीट के चुनाव शामिल हैं। उत्तर प्रदेश इस चरण में 100 उम्मीदवार मैदान में हैं।
मध्यप्रदेश की नौ सीट के लिए 127 उम्मीदवार मैदान में हैं। आम चुनाव के तीसरे चरण में पहले घोषित 94 की बजाय 93 लोकसभा क्षेत्रों में मंगलवार को 17 करोड़ 24 लाख से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
तीसरे चरण में चुनाव लडऩे वाले प्रमुख उम्मीदवार में गांधीनगर, गुजरात से अमित शाह (भाजपा); राजगढ़, मध्य प्रदेश से दिग्विजय सिंह (कांग्रेस); विदिशा, मध्य प्रदेश से शिवराज सिंह चौहान (भाजपा); मैनपुरी, उत्तर प्रदेश से डिंपल यादव (समाजवादी पार्टी); बारामती, महाराष्ट्र से सुप्रिया सुले (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी- शरद पवार); राजकोट, गुजरात से पुरषोत्तम रूपाला (भाजपा); गुना, मध्य प्रदेश से ज्योतिरादित्य सिंधिया (भाजपा); धारवाड़, कर्नाटक से प्रल्हाद जोशी (भाजपा), शिमोगा व कर्नाटक से केएस ईश्वरप्पा (भाजपा) हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के अहमदाबाद में अपना वोट डाला।
तीसरे चरण में भाजपा का बहुत कुछ दांव पर है
जिसने पिछले आम चुनाव में गुजरात, कर्नाटक, बिहार और मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों में स्थित इन निर्वाचन क्षेत्रों में से ज्यादातर पर जीत हासिल की थी। पहले और दूसरे चरण के मतदान हो चुके हैं। बता दें कि गुजरात की सूरत सीट बीजेपी पहले ही निर्विरोध जीत चुकी है।
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी प्रमुख पशुपति कुमार पारस और समस्तीपुर से सांसद और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी नेता प्रिंस राज ने खगडिय़ा में मतदान किया। पशुपति कुमार पारस ने कहा कि हमारा देश विश्व का सबसे प्रजातांत्रिक देश है। यह हमारा सौभाग्या है कि प्रधानमंत्री मोदी हमारे देश के प्रधानमंत्री हैं। आज विश्व में सबसे अच्छी विदेश नीति हमारी है…
देश में 400 पार और बिहार की 40 की 40 सीटें हम जीतेंगे। इस बीच पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में आम मतदाताओं को मतदान करने से रोकने के लिए उपद्रवियों ने सार्वजनिक सडक़ों पर बम विस्फोट किए। उत्तरी मालदा के रतुआ-1 ब्लॉक के चांदमनी-2 इलाके के बटना इलाके में हुई इस घटना से काफी दहशत और उत्तेजना फैल गई।
दिग्विजय बोले, मेरा आखिरी चुनाव
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मतदान करने के बाद कहा कि ये मेरा आखिरी चुनाव होगा, क्योंकि मैं 77 साल का हूं, जिस प्रकार का भाषण मोदी जी दे रहे हैं लगता है लोगों में उत्साह नहीं है, ईवीएम का खेल अब नहीं है, लोग बाग डरे हुए हैं। ईवीएम के फुलप्रूफ होने पर कुछ नहीं कहा जा सकता, ईडी सीबीआई का डर है लोगों में।
103 साल की बुजुर्ग महिला का हाथ पकडक़र वोट डलवाने ले गए सिंधिया
ज्योतिरादित्य सिंधिया 103 साल की बुजुर्ग महिला का हाथ पकडक़र उन्हें वोट डलवाने ले गए। बामौरकलां में ग्राम पंचायत में 103 साल की बुजुर्ग महिला नन्नू भाई जब वोट डालने के लिए पहुंचीं, तो इस दौरान भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया भी वहां मौजूद थे। उन्होंने वृद्ध महिला को देखा, तो उन्होंने उनका हाथ पकड़ा और वोट डलवाने के लिए अंदर ले गए।
चुनाव आयोग ने किए थे खास इंतजाम
भारत निर्वाचन आयोग की ओर से तीसरे चरण के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए गए थे। पोलिंग बूथ पर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कड़ी थी, जिस वजह से किसी प्रकार की हिंसा की खबरें नहीं आईं। इसके अलावा जिन लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई, वहां स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए थे। इसके साथ ही सरकारी दफ्तर भी बंद थे।