यूपी बोर्ड 10वीं एवं 12वीं का रिजल्ट जारी, सीएम योगी ने छात्रों को बधाई

12वीं का रिजल्ट पिछले साल से बेहतर रहा

प्रयागराज: यूपी बोर्ड से हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड एग्जाम रिजल्ट (up board result 2024) का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी है। माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज (UPMSP) की ओर से बोर्ड अध्यक्ष की अध्यक्षता में यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं रिजल्ट आज दोपहर जारी कर दिए गये हैं। रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी होने के बाद डायरेक्ट लिंक ऑफिशियल वेबसाइट results.upmsp.edu.in पर एक्टिव हो गया है। इसके बाद आप रोल नंबर दर्ज करके अपने नतीजे चेक करने के साथ ही मार्कशीट की प्रति डाउनलोड कर सकते हैं।

यूपी बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिन स्टूडेंट्स ने यूपी बोर्ड 12वीं के एग्जाम दिए थे वे अपना रिजल्ट बोर्ड यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in पर चेक कर पाएंगे. जो स्टूडेंट्स अपने नंबर से खुश नहीं हैं वह अपने नंबर बढ़वाने के लिए अपनी कॉपी दोबारा चेक करने के लिए आवेदन कर सकते हैं इसके लिए बोर्ड की तरफ से मौका दिया जाएगा.

यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद् ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उत्तर प्रदेश ने वर्ष 2024 की बोर्ड परीक्षा के साथ माध्यमिक शिक्षा परिषद् ने नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। इस वर्ष यूपी बोर्ड ने प्रथम बार रिकॉर्ड 12 कार्य दिवसों में परीक्षा सम्पन्न हुई है। रिकॉर्ड 12 कार्य दिवसों में ही उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन का काम किया गया। विगत 100 वर्षों के इतिहास में वर्ष 2023 के बाद दूसरी बार सबसे पहले 20 अप्रैल 2024 को दोपहर दो बजे परिणाम घोषित किए गए हैं।

12वीं में 82.60% छात्र-छात्राएं हुए पास
यूपी बोर्ड की ओर से आज बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट जारी कर दिए गए. जिनमें अगर 12वीं की बात की जाए तो परिणाम पिछले साल से बेहतर आए. पिछले साल जहां इंटरमीडिएट यानी 12वीं में 75.52 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए थे. तो वहीं इस साल यह आंकड़ा 82.60% पर पहुंचा.

यानी अगर पिछले साल से इस साल की तुलना की जाए तो उसमें 7.08 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. इस बार 12वीं में सीतापुर के शुभम वर्मा ने टॉप किया है. 12वीं की परीक्षा में 500 में से 489 अंक हासिल करते हुए 97.80 फीसदी परसेंट प्राप्त की है.

लड़कियों ने इस बार भी लड़को को पछाड़ा
यूपी बोर्ड ने UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस साल 12वीं में पिछले साल के मुकाबले ज्यादा छात्र-छात्राएं में पास हुए हैं. 12वीं में साल 82.60 प्रतिशत छात्र-छात्रा में पास हुए हैं. जिनमें से छात्रों को प्रतिशत रहा है 88.42 तो वहीं छात्रों का प्रतिशत रहा है 77.78. इस बार छात्राओं का सफलता का प्रतिशत छात्रों के प्रतिशत से 10.64% ज्यादा रहा.

हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षायें 22 फरवरी 2024 से नौ मार्च 2024 के मध्य कुल 8,265 परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न हुई। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की लिखित उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 16 मार्च 2024 से 30 मार्च 2024 के मध्य प्रदेश के विभिन्न जनपदों में निर्धारित कुल 259 मूल्यांकन केन्द्रों पर मात्र 12 दिनों में सम्पन्न हुआ। आगे बताया कि हाईस्कूल के समस्त परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 89.55 है।

सरस्वती बाल विद्या मंदिर की कशिश पाल 96 फीसदी अंक लाकर हाईस्कूल की जिला टॉपर बनी हैं। वहीं, 95.83 प्रतिशत अंक पाकर ज्ञान स्थली पब्लिक स्कूल के आशीष कुमार और सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज केकेपूरी की प्रतिभा कुशवाहा दूसरे, 95.67 प्रतिशत अंक पाकर सरस्वती बाल विद्या मंदिर की अश्का साहू तीसरे स्थान पर हैं। वहीं, इंटरमीडिएट में ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल के हरिदत्त राजपूत ने 94.80 प्रतिशत अंक पाकर जिला टॉप किया है। इसी तरह श्री लक्ष्मण दास इंटर कॉलेज मऊरानीपुर के कपिल और आलोक नायक ज्योतिबा राव फुले इंटर कॉलेज बामनुआ की शिवानी 94.20 फीसदी अंक लाकर दूसरे, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मऊरानीपुर के अभय प्रताप सिंह और जय बजरंग विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सकरार के विशाल सिंह चौहान 94 फीसदी अंक पाकर तीसरे पायदान पर हैं।

सीएम योगी ने छात्रों को बधाई
सीएम योगी ने एक्स पर लिखा, ‘माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ.प्र. की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और गुरुजनों को हार्दिक बधाई! आप सभी ‘नए उत्तर प्रदेश’ का स्वर्णिम भविष्य हैं। ऐसे ही परिश्रम, लगन और धैर्य के साथ आप सभी जीवन की हर परीक्षा में सफल हों, यही कामना है। माँ शारदे की कृपा आप सभी पर सदैव बनी रहे!’

बेटियां हाईस्कूल में अव्वल
यूपी बोर्ड के हाईस्कूल में बेटियों ने प्रदेश में नाम रोशन किया है। गोपालपुर निवासी दीपका सोनकर पिता शिवकुमार ने 98.33 प्रतिशत अंक अर्जित करके प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। वहीं तनुश्री पिता धीरेंद्र प्रकाश ने 97.5 प्रतिशत अंक अर्जित छठवीं, हुसैनगंज निवासी अर्पिता साहू पिता सुभाष साहू ने सातवीं और गांव मानपुर निवासी तनु देवी विश्वकर्मा पिता रामबाबू ने प्रदेश में 583 अंक प्राप्त कर प्रदेश की टाप टेन सूची में आठवीं रैंक बनाई है। ये सभी छात्राएं मुस्तफापुर के एसएस इंटर कॉलेज में पढ़ती हैं।

टॉप 10 मेरिट में अलीगढ़ जिले से दो विद्यार्थी
टॉप 10 मेरिट लिस्ट में अलीगढ़ जिले से दो विद्यार्थियों ने स्थान हासिल किया है। उतीर्ण होने वाले छात्र और छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई है। यूपी बोर्ड द्वारा जारी मेरिट लिस्ट के अनुसार अलीगढ़ जिले से दो विद्यार्थियों ने जिले का नाम रोशन किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button