यूपी के झांसी को मिला बेस्ट सड़क का खिताब

झांसी(उत्तर प्रदेश): यूपी के झांसी जिले में देश की बेस्ट सड़कों की हालत अब पहले जैसी नहीं रही है. यूपी में कई हाईवे तो इतने ज्यादा सुंदर हैं कि उनपर सफर करने का अपना ही मजा है. लोग इन हाईवे पर रुक-रुककर फोटो खींचने से खुद को रोक नहीं पाते हैं. आज हम आपको ऐसी ही सड़क के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे स्मार्ट सिटी मिशन के केस स्टडी के रूप में चयनित किया गया है.

झांसी की आइकॉनिक रोड को स्मार्ट सिटी मिशन के केस स्टडी के रूप में चयनित किया गया है. अब देश भर में इस पर स्टडी की जायेगी. झांसी के नगर आयुक्त सत्य प्रकाश ने बताया कि स्मार्ट सिटी द्वारा किए गए प्रोजेक्ट देश भर के लिए उदाहरण बनेंगे.

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के दोनों तरफ लगभग 8.5 किलोमीटर लंबी यह सड़क सभी सुविधाओं से लैस है. इसके फुटपाथ पर साइकलिंग, जॉगिंग ट्रैक, योग के लिए सुविधाएं दी गई है. देश के सबसे आधुनिक सड़कों में इसका नाम शुमार है.

आइकॉनिक रोड के दोनों तरफ पब्लिक की सुविधा के लिए शौचालय भी बनाए गए हैं. यहां रोशनी का इंतजाम सोलर पावर के माध्यम से किया गया है. सड़क के किनारे लोगों के बैठने के साथ ही पिकनिक के लिए भी पर्याप्त स्थान है.

आइकॉनिक रोड पर बच्चों के खेलने के लिए झूले और ओपन जिम भी लगाया गया है. यहां लोग सुबह टहलने के लिए भी आते हैं. इस आइकॉनिक सड़क से विश्वविद्यालय के आसपास प्रदूषण में भी कमी आई है.

आइकॉनिक रोड में बैठने के लिए जो बेंच लगाई गई हैं, वह भी बेहद खास है. यहां बेकार को आकार के माध्यम से बेंच तैयार किए गए हैं. पुराने टायर और ड्रम का इस्तेमाल कर यहां बेंच बनाए गए हैं. शाम के समय यहां लोगों की खासी भीड़ लगी रहती है.

आइकॉनिक रोड पर आम लोगों की सुविधा के लिए कई प्रकार की दुकान भी यहां बनाई गई हैं. यहां लोकल फूड आइटम से लेकर एक जिला एक उत्पाद के तहत आने वाले प्रोडक्ट भी लोगों के लिए उपलब्ध होंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button