इजरायल ने ईरान के अलावा लेबनान में भी बरसाईं मिसाइलें

हिज्‍बुल्‍ला की अकड़ पड़ी ढीली, कमांडर बोले- हम जंग नहीं चाहते...

बेरूत: इजरायल और ईरान के एक-दूसरे पर मिसाइल हमलों के बीच हिज्बुल्ला का बयान सामने आया है। लेबनान की धरती से लगातार इजरायल पर मिसाइल और रॉकेट हमले कर रहे हिज्बुल्ला में नंबर दो की हैसियत रखने वाले कमांडर ने कहा है कि वह युद्ध को बढ़ाना नहीं चाहते हैं। लेबनान में हिज्बुल्ला के डिप्टी सेक्रेटरी शेख नईम कासिम ने कहा, हम लेबनान की दक्षिणी सीमा पर अपनी महीनों से चली आ रही गोलीबारी को तेज नहीं करने के लिए प्रतिबद्ध है लेकिन इजरायल की ओर से कार्रवाई होगी तो उसका जवाब दिया जाएगा। हिज्बुल्ला में कासिम समूह के सर्वोच्च नेता हसन नसरल्लाह के बाद दूसरे स्थान पर हैं।

नईम कासिम ने एनबीसी न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘इजरायल-हमास की 7 अक्टूबर को लड़ाई शुरू होने के बाद लेबनान सीमा पर बढ़े तनाव के लिए इजरायल और अमेरिका दोषी हैं। इजरायल के हमलों में दक्षिणी लेबनान में सैकड़ों लोग मारे गए और इजराइल-लेबनानी सीमा के दोनों ओर हजारों नागरिकों को विस्थापित हुए हैं। हमें ये उम्मीद नहीं थी कि युद्ध इतने लंबे समय तक चलेगा। हमने नहीं सोचा था कि नेतन्याहू इतने मूर्खता के काम करेंगे और ना ही हम बाइडेन और दूसरे पश्चिमी देशों को इतना नासमझ मानते थे।’ कासिम ने ईरान के हमले पर कहा कि तेहरान स्पष्ट रूप से बोला है कि वे युद्ध नहीं चाहते हैं। उन्होंने अपने दूतावास पर हमले का जवाब दिया है। कासिम ने तीन अरब देशों- जॉर्डन, सऊदी अरब और यूएई की चुप्पी की भी आलोचना की है।

हिज्बुल्ला के पास हैं कई बड़े हथियार
सीआईए की एक रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि ईरान को हिज्बुल्ला का समर्थन है और इस समूह के पास ड्रोन और एंटी-टैंक, एंटी-एयरक्राफ्ट और एंटी-शिप मिसाइलों के अलावा 150,000 से अधिक रॉकेट और मिसाइलें हैं। हिज्बुल्ला शिया मुस्लिमों का समूह है, जिसका गठन 1980 के दशक की शुरुआत में लेबनानी गृहयुद्ध के दौरान हुआ था। दक्षिणी लेबनान पर इजरायल के कब्जे के दौरान यह सक्रिय था। हिज्बुल्ला ने इजरायली बलों को खदेड़ने के लिए एक मिशन चलाया था। अमेरिका हिजबुल्लाह को एक आतंकवादी संगठन मानता है।

इजरायल का ईरान से बदला शुरू, मार गिराए ‘दोस्त’ के दो कमांडर
इजरायल के गाजा में हमले के तुरंत बाद ही हिज्बुल्ला भी इस लड़ाई में कूद गया था। पहली बार 8 अक्टूबर को उत्तरी इजराइल के विवादित सीमा क्षेत्र पर हमला करते हुए हिज्बुल्ला ने हमास के साथ एकजुटता का ऐलान किया था। हिज्बुल्लाह ने बुधवार को उत्तरी इजरायल पर एक मिसाइल और ड्रोन हमले की जिम्मेदारी भी ली, जिसमें 14 इजरायली सैनिकों समेत 18 लोग घायल हुए थे। हिज्बुल्ला ने इसे इजरायल की ओर से एक दिन पहले किए गए हमला का बदला कहा था, जिसमें उसके दो कमांडर मारे गए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button