वाराणसी : स्कूल प्रबंधक के बेटे द्वारा 12वी के छात्र की हत्या

नामी स्कूल में सहायक प्रबंधक के कमरे में हुई घटना

वाराणसी : शहर के शिवपुर थाना क्षेत्र स्थित खुशहाल नगर कॉलोनी में मंगलवार को एक सनसनीखेज वारदात हुई। ज्ञानदीप स्कूल में पढ़ने वाले 12वीं के छात्र की स्कूल के भीतर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई।

आरोप है कि स्कूल के प्रबंधक और भाजपा नेता रामबहादुर सिंह के बेटे राज विजेंद्र ने विवाद के बाद छात्र को अपनी लाइसेंसी पिस्टल से कनपटी पर गोली मारी। गोली सिर को चीरते हुए आर-पार निकल गई। घायल छात्र को BHU ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बहाने से बुलाकर की हत्या
मृतक छात्र की पहचान सिंधौरा निवासी अधिवक्ता कृपाशंकर सिंह के पुत्र हेमंत सिंह के रूप में हुई है। हेमंत ने इस वर्ष इंटर की परीक्षा दी थी और उसका परिणाम आने वाला था।

हेमंत के पिता ने बताया कि शिवपुर स्थित ज्ञानदीप स्कूल के प्रबंधक रामबहादुर सिंह ने स्कूल के पास ही अपने मकान में बेटे राज विजेंद्र सिंह के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया।

राज विजेंद्र ने मंगलवार को किसी बहाने से हेमंत को स्कूल परिसर में बने एक कमरे में बुलाया। हेमंत अपने दो दोस्तों के साथ वहां पहुंचा। राज ने पहले दोनों दोस्तों को वहां से भगा दिया और फिर हेमंत के साथ बहस करने लगा। बहस के दौरान राज ने अपना आपा खो दिया और लाइसेंसी पिस्टल से हेमंत के सिर पर गोली चला दी।

गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। घटना की सूचना पाकर वकीलों और युवक के रिश्तेदारों की भारी भीड़ स्कूल पहुंची। इस घटना से गुस्साए वकीलों ने स्कूल के सामने की सड़क पर जाम लगाने की कोशिश की, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझाकर मामला शांत कराया।

घटना के बाद से स्कूल के डायरेक्टर रामबहादुर सिंह, उनका बेटा राज विजेंद्र सिंह और स्कूल का प्रिंसिपल फरार हैं। पुलिस ने स्कूल परिसर की तलाशी ली और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की DVR को कब्जे में लिया है। फोरेंसिक टीम और क्राइम ब्रांच ने घटनास्थल की जांच की। DCP वरुणा प्रमोद कुमार ने बताया कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जा रही है। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी परिवार के पास 5 गाड़ियां हैं, जिनके नंबर में ‘3330’ लिखा है। शहर में लोग इन्हें इन गाड़ियों से पहचानते हैं। यह भी कहा जा रहा है कि आरोपी कैबिनेट मंत्री का करीबी है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button