उत्तराखंड पंचायत चुनाव में निर्विरोध चुने गये 22,429 उम्मीदवार!

अब भी चुनावी मैदान में 32,580 कैंडिडेट मौजूद, नामांकन वापसी के बाद 11,082 पदों पर होना है चुनाव होना

देहरादून : उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां दमखम से तैयारियों में जुटी हुई हैं. 28 जून को पंचायत चुनाव को लेकर जारी संशोधित अधिसूचना के अनुसार, 2 से 5 जुलाई तक नामांकन की प्रक्रिया चली. इसके बाद नामांकन पत्रों की जांच और फिर 10 और 11 जुलाई को नाम वापसी की प्रक्रिया संपन्न हो गई है. नाम वापसी के दौरान 5,019 प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस लिया है. इसके साथ ही, प्रदेश के 12 जिलों में हो रहे पंचायत चुनाव में 22,429 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं.

हरिद्वार जिले को छोड़कर प्रदेश के 12 जिलों में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 में नाम वापसी के बाद 66418 पदों के सापेक्ष 11,082 पदों पर चुनाव होने हैं. जिसके लिए 32580 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत दो चरणों में मतदान होगा. जिसके तहत पहले चरण में कुल 17829 उम्मीदवार और दूसरे चरण में 14,751 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे.

दरअसल, प्रदेश के 12 जिलों में 66418 पदों पर चुनाव होने हैं. जिसके लिए 63569 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया था. नामांकन पत्रों की जांच के बाद 3382 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र को निरस्त कर दिया गया. जिसके बाद चुनावी मैदान में 60187 प्रत्याशी बचे हैं. इसी बीच नाम वापसी के दौरान 5,019 प्रत्याशियों ने अपना नाम वापिस लिया. जिसके बाद चुनावी मैदान में 55,168 प्रत्याशी बचे. इन सभी प्रत्याशियों में से 22,429 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. जिसके चलते अब चुनावी मैदान में 32580 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं.

Related Articles

Back to top button