हाईटेक होगी J&K पुलिस: बेड़े में जुड़ेंगे 25 बुलेटप्रूफ एसयूवी वाहन
आतंकग्रस्त क्षेत्रों में होंगे इस्तेमाल

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के आतंकग्रस्त एवं संवेदनशील इलाकों में पुलिस की आवाजाही और अधिक सुरक्षित होगी। जल्द ही पुलिस के पास 25 एसयूवी वाहन आएंगे, जो पूरी तरह से बुलेटप्रूफ और कई सिक्योरिटी संबंधी फीचर से लैस होंगे। आधुनिकीकरण योजना के तहत पुलिस अत्याधुनिक वाहन खरीदने की तैयारी कर रही है, जिसे गृह मंत्रालय ने मंजूरी दी है। अत्याधुनिक 25 वाहनों में से 10 महिंद्रा स्कॉर्पियो एसयूवी और 15 टोयोटा फॉर्च्यूनर एलएमवी शामिल हैं। इन हथियारबंद वाहनों से आतंकवादी गतिविधियों और अशांति की आशंका वाले क्षेत्रों सहित चुनौतीपूर्ण वातावरण में काम कर रहे पुलिस कर्मियों को सुरक्षा मिलेगी।
इन 25 वाहनों में से 10 महिंद्रा स्कॉर्पियो एसयूवी और 15 टोयोटा फॉर्च्यूनर एलएमवी शामिल हैं। इन हथियारबंद वाहनों से आतंकवादी गतिविधियों और अशांति की आशंका वाले क्षेत्रों सहित चुनौतीपूर्ण वातावरण में काम कर रहे पुलिस कर्मियों को सुरक्षा मिलेगी।
पुलिस मुख्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि ये बुलेटप्रूफ वाहन उन्नत सुरक्षा सुविधाओं से लैस हैं। कानून प्रवर्तन एजेंसियों को उभरते खतरों का प्रभावी ढंग से जवाब देने में ये वाहन सक्षम बनाएंगे। इन वाहनों को एमडीएसएल ने स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित किया गया है। स्टील की गोलियां तक इन वाहनों को नहीं भेद पाएंगी।
बताया जा रहा है कि इस पहल का उद्देश्य आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया पहल के साथ तालमेल बिठाते हुए रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता की ओर है। इन वाहनों का उद्देश्य मौजूदा बुनियादी ढांचे को बढ़ाना और कानून व्यवस्था पस्थितियों के दौरान अधिक प्रभावी भीड़ प्रबंधन सुनिश्चित करना है।
इसी तरह आतंकवाद विरोधी अभियानों के लिए डिजाइन किए गए मिनी रिमोटली ऑपरेटेड व्हीकल (एमआरओवी) और 60 हाई-टेक यूएवी ड्रोन लाने की भी योजना है। बता दें कि पुलिस को आवश्यक गतिशीलता, आधुनिक तकनीक, हथियार, संचार उपकरण आदि से लैस करके पुलिस बुनियादी ढांचे को मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है।