पहलगाम हमले के बाद श्रद्धालुओं पर कितना पड़ेगा असर?

कौन करता है माता वैष्णो देवी मंदिर की सुरक्षा?

माता वैष्णो देवी के 2024 में 94.80 लाख तीर्थयात्रियों ने किए थे दर्शन
पहलगाम हमले के बाद श्रद्धालुओं की संख्या पर दिख सकता है असर?

जम्मू : कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर के पर्यटन को बड़ा झटका लगने की संभावना है. दरअसल, इस हमले में आतंकियों ने बड़ी संख्या में कश्मीर घूमने आए पर्यटकों को निशाना बनाया और 28 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हमले में 17 लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कहा जा रहा है कि आतंकी हमले के बाद कश्मीर घूमने आए पर्यटक अपनी छुट्टियां कैंसिल कर वापस लौट रहे हैं. वहीं, जो लोग आने वाले दिनों में कश्मीर घूमने का प्लान बना रहे थे, वे भी टिकट कैंसिल करवा रहे हैं.

बता दें, गर्मी शुरू होते ही देशभर से बड़ी संख्या में लोग छुट्टियां प्लान कर कश्मीर घूमने जाते हैं. इस दौरान बहुत से लोग माता वैष्णो देवी मंदिर की भी यात्रा करते हैं और दर्शन करते हैं. पहलगाम में हुए आतंकी हमले का असर माता वैष्णो देवी की यात्रा पर भी पड़ने की संभावना है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि कटरा रेलवे स्टेशन पर भीड़ बढ़ रही है और बहुत से यात्री वापस लौट रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि वैष्णो देवी दर्शन को आए बहुत से यात्री आतंकी हमले के बाद वापस लौट रहे हैं. ऐसे में रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. भारतीय रेलवे आज यानी 23 अप्रैल की रात माता वैष्णो देवी कटरा से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए स्पेशल ट्रेन चलाएगा. यह ट्रेन वन-वे ट्रेन होगी, जिसमें 7 जनरल कोच, 8 स्लीपर कोच, 2 थर्ड ऐसी और 1 थर्ड एसी इकोनामी कोच के साथ 2 लगेज कम ब्रेक वैन कोच भी शामिल होंगे.

मंदिर के चप्पे-चप्पे पर रहती है सुरक्षा
बता दें, वैष्णो देवी मंदिर और यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए मंदिर प्रशासन व सरकार की ओर से पर्याप्त सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. मंदिर की सुरक्षा में स्थानीय पुलिस कर्मियों के अलावा सीआरपीएफ जवानों की भी तैनाती की जाती है. इसके अलावा मंदिर प्रशासन की ओर से निजी सुरक्षा कर्मियों को भी ड्यूटी पर तैनात किया जाता है. इतना ही नहीं मंदिर मार्ग व परिसर के चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए यहां ड्रोन से भी निगरानी रखी जाती है.

हर साल लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं वैष्णो देवी के धाम
बता दें, देशभर से लाखों श्रद्धालु हर साल वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन करने पहुंचते हैं. मंदिर प्रशासन की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, 2024 में 94.80 लाख तीर्थयात्रियों ने माता वैष्णो देवी के दर्शन किए थे. इससे पहले यानी 2023 में 95.22 लाख श्रद्धालु वैष्णो देवी मंदिर पहुंचे थे. वैष्णो देवी मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या ने 2012 में रिकॉर्ड कायम किया था. उस साल 1.04 करोड़ लोगों ने मंदिर के दर्शन किए थे. हालांकि, पहलगाम आतंकी हमले के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आ सकती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button