अयोध्या : श्रीराम मंदिर के मुख्य शिखर पर स्थापित हुआ ध्वज दंड

ऊंचाई- 42 फीट, मंदिर की ऊंचाई 161 फीट

अयोध्या : अयोध्या: राम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। मंगलवार को वैशाख तृतीया और परशुराम जयंती के शुभ अवसर पर मंदिर के मुख्य शिखर पर 42 फुट ऊंचा ध्वज दंड स्थापित किया गया, जिससे मंदिर की कुल ऊंचाई अब 203 फुट हो गई है।

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय ने बताया कि ध्वज दंड को एलऐंडटी व टीसीएस की इंजिनियरिंग टीम ने ट्रॉली और दो टावर क्रेन की मदद से 161 फुट ऊंचे शिखर तक पहुंचाकर सावधानीपूर्वक स्थापित किया। यह प्रक्रिया सुबह 6:30 बजे शुरू होकर 8 बजे तक पूरी हो गई। ध्वज दंड का निर्माण गुजरात की भरत भाई कंपनी ने विशेष डिजाइन के साथ किया है जो मंदिर की पवित्रता और भव्यता के अनुरूप है।

ध्वज दंड स्थापना के समय वैदिक मंत्रोच्चार और विशेष पूजा-अर्चना भी हुई। ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र ने बताया कि राम मंदिर का निर्माण कार्य वर्ष 2020 में शुरू हुआ था। गर्भगृह का निर्माण पहले ही पूर्ण हो चुका है, जहां रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद दर्शन प्रारंभ हो चुके हैं। अब मुख्य शिखर पर ध्वज दंड की स्थापना के साथ गर्भगृह का ऊपरी हिस्सा भी पूरा हो गया है।

मंदिर परिसर में सप्त ऋषियों के सात मंदिर और परकोटा के छह देवी-देवताओं के मंदिरों का निर्माण कार्य भी लगभग पूर्ण हो चुका है। सप्त ऋषि मंदिरों में मूर्तियां स्थापित की जा चुकी हैं, जबकि परकोटा के मंदिरों में चार शिखर कलश लग चुके हैं। राम दरबार की मूर्तियां भी जल्द अयोध्या पहुंच जाएंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button