IPS सदानंद वसंत बने NIA के डीजी
पीयूष आनंद को बनाया गया NDRF का महानिदेशक

नई दिल्लीः आईपीएस सदानंद वसंत को आज (27 मार्च) राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के डायरेक्टर जनरल (DG) नियुक्त किए गए। वो दिनकर गुप्ता की जगह लेंगे। दिनकर गुप्ता 31 मार्च को रिटायर होने वाले हैं। वहीं आईपीएस पीयूष आनंद को राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया। इसके अलावा राजीव कुमार को पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो का डीजी बनाया गया है।
वहीं, आईपीएस पीयूष आनंद को राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया। इसके अलावा, राजीव कुमार को पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो का डीजी बनाया गया है।
एसीसी ने उत्तर प्रदेश कैडर के 1991 बैच के आइपीएस रहे सीआइएसएफ में वर्तमान विशेष महानिदेशक पीयूष आनंद को भी नियुक्त किया है। पीयूष आनंद एनडीआरएफ के नए प्रमुख होंगे। उत्तर प्रदेश कैडर के 1989 बैच के आइपीएस अधिकारी और वर्तमान में सीमा सुरक्षा बल के विशेष महानिदेशक के रूप में कार्यरत पीवी रामशास्त्री के समयपूर्व प्रत्यावर्तन के लिए गृह मंत्रालय के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है।
आईपीएस पीयूष आनंद को राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया। आईपीएस राजीव कुमार शर्मा को बीपीआरडी के महानिदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।