अब इमरान खान और बिलावल पर गिरी X की गाज
भारत ने X पर दोनो का अकाउंट किया ब्लॉक

नई दिल्ली : पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत पाकिस्तान के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई कर रहा है. इस कड़ी में पाकिस्तानी नागरिकों पर प्रतिबंध, पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर रोक और कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बैन लगाया गया है. हाल ही में भारत सरकार ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के X अकाउंट को भी ब्लॉक कर दिया है..
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. पहले पाकिस्तानियों का भारत में रहना और उसके बाद पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल भारत में बंद किया जाना शामिल है. इसके साथ ही कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और पाकिस्तानी वेबसाइट पर भारत में बैन लगा दिया गया है. इसी कड़ी में एक बार फिर भारत सरकार ने कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का X अकाउंट बैन कर दिया है.
भारत में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के एक्स अकाउंट को ब्लॉक कर दिया है. यह कार्रवाई पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत विरोधी गतिविधियों और बयानों को देखते हुए की गई है. हालांकि इमरान खान अभी जेल में बंद हैं.