संभल के CO अनुज चौधरी का ट्रांसफर
संभल सीओ की जिम्मेदारी अब आलोक भाटी को !

संभल: होली के दौरान अपने बयान को लेकर विवादों में रहे संभल के सीओ अनुज चौधरी का ट्रांसफर कर दिया गया है। सीओ अनुज चौधरी ने होली और जुमे की नमाज एक ही दिन होने को लेकर बयान दिया था, जिसके बाद से वह काफी चर्चा में रहे थे। हालांकि इस मामले की अभी भी जांच कराई जा रही है। फिलहाल अनुज चौधरी को संभल सर्किल से हटा दिया गया गया। अब अनुज चौधरी को चंदौसी सर्किल का CO बनाया गया है। वहीं अनुज चौधरी की जगह आलोक कुमार को संभल का CO बनाया गया है।
इस बयान से खूब बंटोरी थी सुर्खियां
संभल हिंसा के दौरान सीओ अनुज चौधरी एक चर्चित नाम बन गया था. उनका एक बयान जिसमें उन्होंने कहा था, होली साल में एक बार आती है, लेकिन जुम्मा (शुक्रवार की नमाज) तो 52 बार आता है’, खूब वायरल हुआ था और चर्चा का विषय बना था. इस बयान की आलोचना भी हुई थी. इस बयान को लेकर उनपर जांच भी चल रही है. माना जा रहा है कि विवादों और स्थानीय असंतोष को देखते हुए उनका तबादला किया गया है.
संभल पुलिस में क्या फेरबदल हुए हैं
यूपी के संभल जिले में पुलिस प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल हुआ. पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने 3 सर्किलों में क्षेत्राधिकारी (सीओ) स्तर पर तबादले करते हुए नए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी. संभल सर्किल के प्रभारी सीओ अनुज चौधरी का तबादला कर उन्हें चंदौसी सर्किल की कमान सौंपी गई. वर्तमान में सहायक पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत आईपीएस अधिकारी आलोक भाटी को संभल सर्किल का नया सीओ बनाया गया है. जहां तक सीओ चौधरी की बात है तो उनका जिला ट्रांसफर नहीं हुआ है. उनका बस सर्कल भर बदला गया है. अभी तक उनके पास संभल तहसील का जिम्मा था. अब उन्हें 20 किलोमीटर दूर चंदौसी सर्किल की कमान सौंपी गई है. प्रशासनिक स्तर पर देखें तो दोनों तहसीलों की अहमियत समान है.
संभल पुलिस में क्या-क्या इधर-उधर
संभल सीओ अनुज चौधरी समेत तीन सर्किलों के बदले गए सीओआलोक सिद्धू को बहजोई सर्किल का नया प्रभारी बनाया गया है. सर्किल के पूर्व सीओ डॉ. प्रदीप कुमार अब सीओ ट्रैफिक की जिम्मेदारी संभालेंगे.वर्तमान यातायात सीओ संतोष कुमार सिंह को यूपी डायल 112 की कमान सौंपी गई.