सोशल मीडिया से दोस्ती फिर नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म!
युवती ने तहरीर देकर पुलिस केस दर्ज कराया

नैनीताल : शहर के कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवती ने इंटरनेट मीडिया के माध्यम से दोस्त बने युवक पर दुष्कर्म और इंटरनेट मीडिया पर उसके आपत्तिजनक वीडियो फोटो वायरल कर बदनाम करने के आरोप लगाए है। युवती की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र निवासी युवती ने तहरीर देकर कहा है कि कुछ वर्ष पूर्व इंटरनेट मीडिया के माध्यम से उसकी दोस्ती एक युवक से हुई थी। कुछ माह बाद उससे मिलने के लिए नैनीताल पहुंचा। यहां युवक ने उसे होटल में बुलाया और नशीला पदार्थ पिलाकर उसका दुष्कर्म किया। होश में आने के बाद युवक उससे प्यार करने की दुहाई देते हुए उसे माफ करने की बात करने लगा।
कुछ समय बाद युवक ने उसे दिल्ली बुलाकर बहला फुसला कर फिर से दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं युवक ने उसका इंटरनेट मीडिया पर फर्जी एकाउंट बनाकर अश्लील फोटो पोस्ट कर उसे बदनाम करने का प्रयास किया।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
कुछ समय बाद युवक ने उसे दिल्ली बुलाकर बहला फुसला कर फिर से दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं युवक ने उसका इंटरनेट मीडिया पर फर्जी एकाउंट बनाकर अश्लील फोटो पोस्ट कर उसे बदनाम करने का प्रयास किया।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा :- कोतवाल हेम चंद्र पंत ने बताया कि तहरीर के आधार पर श्याम पता अज्ञात के विरुद्ध बीएनएस की धारा 64, 351(3) व 67 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।