अनुपम खेर द्वारा ‘तन्वी द ग्रेट’ टीम में जैकी श्रॉफ का गर्मजोशी से स्वागत
फिल्म में ब्रिगेडियर जोशी की भूमिका निभाएंगे जैकी श्रॉफ

मुम्बई : बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर शानदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं, लेकिन अब वह अपनी आगामी फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ में बतौर निर्देशक से चर्चा में हैं। इस फिल्म की एक-एक जानकारी का दर्शकों को बड़ी बेसब्री से इंतजार है। अब अनुपम खेर ने बोमन ईरानी के बाद फिल्म में एक और दिग्गज एक्टर की एंट्री का खुलासा किया है, जो ब्रिगेडियर की भूमिका में नजर आएंगे। आइए जानते हैं कौन है वो एक्टर……..
दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ हाल ही में वरुण धवन की फिल्म ‘बेबी जॉन’ में नजर आए थे, जहां उनके अभिनय को हमेशा की तरह सराहा गया, भले ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई। अब जैकी एक नई और दमदार भूमिका के साथ वापसी कर रहे हैं। वो अनुपम खेर के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ का हिस्सा बन चुके हैं। इस फिल्म में वह ब्रिगेडियर जोशी की भूमिका निभाते नजर आएंगे। फिल्म से जैकी श्रॉफ का फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।
अनुपम खेर ने फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ की टीम में जैकी श्रॉफ का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, जैकी श्रॉफ मेरे भाई हैं। हमने साथ में कई फिल्मों में काम किया है, और हम रिश्तेदार भी हैं। बहुत कम लोगों को पता है कि उनकी पत्नी आयशा श्रॉफ पिछले 30 सालों से मुझे राखी बांध रही हैं। जैकी का दिल सच में सोने का है। ‘प्यार’ उनका दूसरा नाम हो सकता है। अनुपम खेर ने इसके साथ एक दिलचस्प किस्सा भी शेयर किया।
अनुपम ने आगे लिखा, एक दिन वह अचानक मेरे घर आ पहुंचे। उस वक्त मैं अपनी फिल्म की कास्टिंग में व्यस्त था। मैंने कुछ गाने रिकॉर्ड किए थे, जो मैंने उन्हें सुनाए। गाने सुनने के बाद वो कुछ देर तक बिल्कुल चुप रहे। फिर अचानक मुझे गले लगाते हुए बोले, ‘मेरे बिना ये फिल्म मत बनाना’। इस तरह की निस्वार्थ दोस्ती और उनके शानदार अभिनय के लिए मैं जैकी श्रॉफ का तहे दिल से आभार मानता हूं।