भारत के सख्त एक्शन से अब तक पाक को तक हुआ कितना नुकसान?

कौन-कौन से विमान हुए कबाड़

नई दिल्ली: पाकिस्तान ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर से लेकर पंजाब और राजस्थान तक भारत के कई हिस्सों में हवाई और ड्रोन हमले किए। हालांकि, भारतीय सुरक्षा बलों ने इन सभी प्रयासों को विफल कर दिया और जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को जबरदस्त सैन्य के साथ आर्थिक नुकसान पहुंचाया।

भारत ने पाकिस्तान के कई प्रमुख सैन्य विमानों को मार गिराया। जिनमें F-16, JF-17, J-10 और अत्याधुनिक एयरबोर्न रडार विमान Saab-2000 Erieye AWACS शामिल हैं।

पाकिस्तान को अरबों का झटका
इस कार्रवाई में पाकिस्तान को जो नुकसान हुआ है, वह सिर्फ सैन्य दृष्टिकोण से ही नहीं बल्कि आर्थिक रूप से भी बेहद भारी है। पहले से ही गंभीर आर्थिक संकट झेल रहे पाकिस्तान को अरबों रुपये की चपत लगी है। आइए विस्तार से जानते हैं कि किन विमानों के नुकसान से पाकिस्तान की कमर टूट गई।

JF-17 थंडर
वर्ष 2009 में पहला JF-17 विमान पाकिस्तान एयरफोर्स को मिला और अब तक इसके 156 से अधिक यूनिट्स सेवा में हैं। यह हल्का, तेज और बहुउद्देश्यीय लड़ाकू विमान है जिसकी अधिकतम टेकऑफ वज़न 13,500 किलोग्राम तक होती है।

F-16
लड़ाकू विमान अमेरिका की डिफेंस कंपनी लॉकहीड मार्टिन द्वारा विकसित किया गया। पाकिस्तान ने 1981 में 40 F-16 का ऑर्डर दिया था, इसकी कीमत $40 से $70 मिलियन (₹330–₹580 करोड़) तक जाती है। भारत द्वारा मार गिराए गए F-16 विमानों से पाकिस्तान को प्रति विमान सैकड़ों करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

AWACS
एयरबोर्न वॉर्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम किसी भी देश की वायु सुरक्षा में रीढ़ की हड्डी के समान होता है। यह विमान 400 किलोमीटर या उससे अधिक दूरी तक दुश्मन की गतिविधियों पर नजर रख सकता है। आशंका है कि इस कार्रवाई में गिराया गया विमान Saab-2000 Erieye ही था। इस विमान की कीमत $100–150 मिलियन (₹830–₹1245 करोड़) के बीच होती है।

कुल अनुमानित आर्थिक नुकसान
भारत की जवाबी कार्रवाई में यदि सिर्फ 3–4 JF-17, 2–3 F-16 और 1 AWACS गिराए जाने की बात करें, तो पाकिस्तान को कुल मिलाकर लगभग ₹5000–6000 करोड़ रुपये से अधिक का आर्थिक नुकसान हुआ है। यह नुकसान एक ऐसे समय में हुआ है जब पाकिस्तान पहले ही गंभीर आर्थिक संकट, कर्ज और IMF की शर्तों से जूझ रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button