नागरिकता साबित करने के लिए अब आधार-पैन नहीं चलेगा!!

सिर्फ वोटर आईडी या पासपोर्ट ही मान्य होंगे

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने अब साफ कर दिया है कि अगर किसी शख्स पर यह शक हुआ कि वह किसी दूसरे देश से आकर भारत में गैरकानूनी रूप से रह रहा है, तो वह आधार कार्ड, पैन कार्ड (PAN Card) या राशन कार्ड (Ration Card) जैसे डाक्यूमेंट्स को भारतीय नागरिक होने का सबूत नहीं मानेगी.

दरअसल, कई अवैध प्रवासियों, खास तौर पर बांग्लादेश के और रोहिंग्या समुदाय ने आधार, पैन और राशन कार्ड बनवा लिए हैं. इनके जरिए वे भारतीय नागरिक होने का दावा करते हैं. कुछ लोगों के पास UNHCR शरणार्थी कार्ड भी हैं, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि भारत में उचित यात्रा डाक्यूमेंट्स के बिना शरणार्थी का दर्जा कानूनी रूप से मान्यता प्राप्त नहीं है.

नई नागरिकता नीति अप्रैल से लागू की गई है और इसने दिल्ली में पहचान मानदंडों को सख्त बना दिया है. अधिकारियों ने राष्ट्रीय राजधानी के जिलों में निगरानी और वेरिफिकेशन बढ़ा दी है. इस दौरान पुलिस डिप्टी कमिश्नर्स को संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान करने का काम सौंपा है, जो अवैध रूप से रह रहे हैं.

अधिकारियों ने यह साफ कर दिया है कि वेरिफिकेशन के दौरान केवल वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card) या पासपोर्ट (Passport) ही नागरिकता प्रमाण के तौर पर स्वीकार किए जाएंगे. अगर डॉक्यूमेंट को अस्वीकार कर दिया जाता है या चुनौती दी जाती है, तो व्यक्ति कोर्ट में अपील कर सकता है.

अगर UNHCR किसी को शरणार्थी मानती है, तो वो अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत मदद मांग सकता है, लेकिन जब तक भारत सरकार उसे शरणार्थी नहीं मानती, तब तक उसे भारत से निर्वासन से नहीं बचाया जा सकेगा.
नए नागरिकता नियम का महत्व

यह अभियान सुरक्षा को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच चलाया जा रहा है. दरअसल, अभी कुछ दिन पहले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमला हुआ था, जिसमें 28 टूरिस्ट्स मारे गए थे. इसके जवाब में गृह मंत्रालय ने भारत में मौजूद ज्यादातर पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द कर दिए थे. इसके तहत केवल मेडिकल, डिप्लोमैटिक और लॉन्ग टर्म वीजा वाले नागरिकों को छूट दी गई थी. हालांकि, मेडिकल वीजा भी 29 अप्रैल के बाद अवैध माने जाएंगे.

जानकारी के अनुसार, दिल्ली में रह रहे लगभग 3,500 पाकिस्तानी नागरिकों में से करीब 520 मुस्लिम हैं, जिनमें से अब तक 400 से अधिक लोग अटारी बॉर्डर के जरिए पाकिस्तान लौट चुके हैं. दिल्ली पुलिस और खुफिया एजेंसियों को आदेश मिला है कि दिल्ली में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान करके तुरंत उन्हें देश छोड़ने को कहा जाए.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button