भारतीय रेलवे का सुपरऐप ‘RailOne’ लॉन्च, App को डाउनलोड और यूज़ कैसे करें?

टिकट बुकिंग, PNR स्टेटस, लाइव ट्रैकिंग और खाना बुकिंग की मिलेगी सुविधा

नई दिल्ली : भारतीय रेलवे ने मंगलवार को अपना नया RailOne ऐप लॉन्च किया है. यह एक सुपरऐप है, जिसकी शुरुआत भारत के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने की है. रेलवे का यह नया ऐप काफी खास है, जो लोगों को रेलवे की सभी ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ एक ही जगह पर देने वाला है. इस ऐप में लोगों को टिकट बुकिंग से लेकर ट्रेन में यात्रा के दौरान खाना ऑर्डर करने तक की सभी सुविधाएं मिलेंगी. इस ऐप को यूज़र्स एंड्रॉयड और आईओएस दोनों डिवाइस पर इस्तेमाल कर सकेंगे.

आपको याद दिला दें कि भारतीय रेलवे ने इसी साल फरवरी के महीने में SwaRail नाम का ऐप पेश किया था, जो इसी ऐप यानी RailOne का बीटा वर्ज़न था. अब भारतीय रेलवे ने इस ऐप का फाइनल वर्ज़न लॉन्च कर दिया है. आइए हम आपको इस ऐप के खास फीचर्स के बारे में बताते हैं. रेलवे ने इस ऐप यानी RailOne को रेलवे की टेक्नोलॉजी ब्रांच सेंटर फॉर रेलवे इंफोर्मेशन सिस्टम (CRIS) ने बनाया है. यह ऐप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर दोनों दोनों प्लेटफॉर्म्स पर फ्री में डाउनलोड के लिए उपलब्ध करा दिया गया है.

iPhone और एंड्रॉयड दोनों के लिए उपलब्ध है ऐप
भारतीय रेलवे ने इस ऐप को यात्रियों के लिए वन-स्टॉप प्लेटफॉर्म के रूप में डेवलपल करने के उद्देश्य से किया है। इसमें यात्रियों की सभी जरूरत को शामिल किया गया है। एक जगह सभी सुविधाओं को शामिल करने से यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। RailOne ऐप को एंड्रॉयड और iPhone दोनों में डाउनलोड किया जा सकता है।

RailOne ऐप की सबसे खास बात यह है कि यह सिंगल साइन-ऑन फीचर के साथ लाया गया है। यानी यूजर्स को अलग-अलग प्लेटफॉर्म जैसे RailConnect, Raill Madad, UTSonMobile या R-Wallet को यूज करने के लिए अलग-अलग पासवर्ड डालने की जरूरत नहीं होगी। इस ऐप में ये सभी प्लेटफॉर्म सिंक होंगे और बिना पासवर्ड डाले यूजर्स इन्हें इस्तेमाल कर पाएंगे। यूजर्स को सिर्फ mPIN या बायोमेट्रिक से लॉगइन करना होगा।

एक जगह पर मिलेंगी सभी सेवाएं
भारतीय रेलवे के यात्रियों के अभी अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर सुविधाएं मिलती हैं। जैसे प्लेटफॉर्म टिकट के लिए रेल कनेक्ट ऐप, खाना ऑर्डर करने के लिए IRCTC eCatering और फीड बैक के लिए Rail Madad ऐप, अनरिसर्व टिकट के लिए UTS और ट्रेन की इन्क्वायरी के लिए National Train Enquiry प्लेटफॉर्म पर विजिट करना होता है। यह नई ऐप यात्रियों को सभी सुविधाएं एक जगह पर ऑफर कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button