ज्योतिर्मठ मुख्य बाजार में स्थानीय लोगों पर निहंगों का हमला

झड़प में एसआई को भी आई चोट, आठ गिरफ्तार

गोपेश्वर (उत्त्राखण्ड) : हेमकुंड यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं की मारपीट के साथ हुडदंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार को ज्योतिर्मठ में जाम के दौरान स्कूटी हटाने पर पंजाब के निहंग श्रद्धालुओं ने ऐसा उत्पात मचाया कि युवक, महिला, बच्चे सहित 10 से अधिक लोगों के साथ मारपीट कर दी।

हद तो तब हो गई जब पुलिस के हस्तक्षेप के बाद सभी कोतवाली पहुंचे तो निहंगों ने कोतवाली में ही ज्योतिर्मठ कोतवाली के एसएसआई सहित अन्य लोगों पर हमला किया। इस दौरान एसएसआई को गंभीर चोटे आई हैं। लहूलुहान एसएसआई का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया है।

बताया गया कि सोमवार दोपहर को हेमकुंड साहिब यात्रा से वाहन से लौट रहे सिख निहंग श्रद्धालुओं का दल ज्योतिर्मठ गुरुद्वारे के पास पहुंचा । इस दौरान जाम लगा हुआ था। एक निहंग ने स्कूटी सवार स्थानीय व्यक्ति को धक्का देकर हटाने की कोशिश की तो वह गिर गया, इस दौरान स्कूटी सवार सहित स्थानीय नागरिकों ने विरोध कर यात्रियों को ऐसा न करने को कहा तो निहंगों ने वाहन से उतरकर फरसा, तलवार, कुल्हाडी से वार शुरु कर दिया गया।

बताया गया कि घटनास्थल पर मौजूद एक व्यापारी इसका वीडियो बना रहा था तो दुकान में घुसकर उस पर हमला किया गया, वहां मौजूद महिला ग्राहक पर भी वार किया गया। घटना में 10 से अधिक स्थानीय लोगों पर हुड़दंगियों ने हमला किया है। हुड़दंग के दौरान कानून व्यवस्था बनाने के लिए कोतवाली से एसएसआई देवेंद्र पंत पुलिस फोर्स सहित मौके पर पहुंचे और स्थिति संभाली।

बताया गया कि जब सभी पक्षों को कोतवाली लाया गया तो इस दौरान भी आठ सदस्यीय निहंगों के इस दल ने फिर हल्ला बोल दिया। इस दौरान एसएसआई देवेंद्र पंत के सिर पर धारदार हथियार से वार किया गया, जिससे वे लहूलुहान हो गए।

पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने कहा कि मामले में हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। कहा कि सात आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।हमलावरों में एक नाबालिग है, जिनमें हरप्रीत सिंह, अमृतपाल, बिदंर सिंह ,गरजा सिंह, हरप्रीत सिंह, हरजौत सिंह, भोला सिंह सभी निवासी बडवाली खमाणो जिला फतेहगढ पंजाब के हैं तथा आनंदपुर साहिब में रहते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button