गढ़वाल: टैंकर की चपेट में आने से यूपी के बाइक सवार की मौत
रुद्रप्रयाग जाते समय हुआ हादसा
श्रीनगर गढ़वाल (देहरादून) : उत्तराखंड के कीर्तिनगर में सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया। जुयालगढ़ में देर शाम एक बाइक सवार पानी के टैंकर की चपेट में आ गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई।
कोतवाली पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है। कोतवाली निरीक्षक देवराज शर्मा ने बताया कि मलेथा के समीप चोपड़ियों जुयालगढ़ के पास एक बाइक सवार रुद्रप्रयाग की ओर जा रहा था।
इसी दौरान वह पुल के पास से गुजर रहे पानी के टैंकर की चपेट में आ गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे रेलवे की एंबुलेंस से बेस अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने बाइक सवार को मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान अमित तोमर(45) पुत्र तेजपाल निवासी ग्राम लोहटा बागपत उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। टैंकर चालक को हिरासत में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।