कनाडा की नई विदेश मंत्री अनीता आनंद ने गीता पर हाथ रख कर ली शपथ
जानें कौन हैं अनीता आनंद?

ओटावा: कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने मंगलवार को कैबिनेट में बड़ा फेरबदल करते हुए भारतीय मूल की अनीता आनंद को विदेश मंत्री बनाया है। आनंद को कनाडा की नई विदेश मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई। उन्होंने मेलोनी जोली की जगह ली है, जिन्हें परिवहन और आतंरिक व्यापार मंत्रालय में भेजा गया है। कनाडा की लिबरल पार्टी की सदस्य अनीता आनंद ने हिंदू ग्रंथ भगवद गीता पर हाथ रखकर पद की शपथ ली।
भारत के साथ रिश्तों को सुधारने का टास्क
प्रधानमंत्री कार्नी ने नवनिर्वाचित मंत्रिमंडल की घोषणा की है, जिसमें 28 लोगों को जगह दी गई है। यह ट्रूडो की कैबिनेट के 39 मंत्रियों से काफी कम है। विदेश मंत्री के रूप में आनंद का मिशन पूर्व प्रधानमंत्री ट्रूडो के कार्यकाल भारत के साथ लगभग टूट चुके संबंधों को फिर से स्थापित करना होगा। इसके साथ ही डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में अमेरिकी प्रशासन के साथ नाजुक संबंधों को भी संभालना होगा।
कनाडा की राजनीति में एक नया इतिहास रचा गया है. भारतीय मूल की अनीता आनंद को कनाडा की नई विदेश मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई है. सबसे खास बात अनीता ने पवित्र हिंदू ग्रंथ भगवद गीता पर हाथ रखकर पद और गोपनीयता की शपथ ली, जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उनके अंदर भारतीय संस्कृति को लेकर कितना जुड़ाव है. अनीता की इस उपलब्धि पर भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी बधाई दी है.
जिस देश को खालिस्तानियों का गढ़ कहा जाता है, जिस देश के पूर्व पीएम जस्टिन ट्रूडो भारत के खिलाफ अपना एजेंडा चलाते हैं. उसी कनाडा से अब एक खुशखबरी आई है. सरल शब्दों में बताएं तो जिस कनाडा से रिश्तें बहुत खराब स्तर पर हो गए थे अब वहां से एक नई उम्मीद जगी है. इससे पहले आप दिमाग पर जोर दें हम आपको बता दें कि 13 मई 2025 को कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने अपनी कैबिनेट में बड़ा फेरबदल किया. इस बदलाव में एक नाम भारतीय मूल का है. जिसके बाद हर भारत और कनाडा दोनों जगह के भारतीय बहुत खुश है.