केदारनाथ धाम में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी
मात्र 15 दिनों में तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किये बाबा के दर्शन

रुद्रप्रयाग (उत्तराखण्ड) : करोड़ों की हिन्दुओं की आस्था के केन्द्र केदारनाथ धाम में भक्तों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। यात्रा के मात्र 15 इिन में तीन लाख से अधिक यात्री भोले बाबा के दर्शन कर चुके है। चारों धामों में सबसे ज्यादा यात्री केदारनाथ के दर्शनों को पहुंच रहे है। वहीं 16586 यात्री हवाई सेवा से दर्शन कर चुके है।
गत 2 मई को भगवान केदारनाथ धाम के कपाट आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले गए थे। यात्रा के शुरूआत से ही केदारनाथ धाम में भक्तों की संख्या बढ़नी शुरू हो गई थी। कपाट खुलने के पहले दिन 30 हजार से अधिक यात्री कपाट उदघाटन के साक्षी बने थे।
पिछले एक सप्ताह से यात्रियों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। प्रतिदिन धाम 20 से 22 हजार के बीच यात्री भोले बाबा के दर्शनों को पहुंच रहे है। यात्रा में इजाफा देखते हुए बद्री-केदार मंदिर समिति व प्रशासन ने केदारनाथ में प्रतिदिन दर्शन का समय भी बढ़ाया है। जिससे अधिक से अधिक यात्री दर्शन कर वापस लौट सके।
इस बार प्रशासन की ओर से टोकन व्यवस्था से दर्शन कराए जा रहे है। यात्री भोले बाबा के दर्शनों के लिए पैदल, घोडे-खच्चर, डंडी कंडी, हवाई सेवा से पहुंच कर बाबा के दर पर मत्था टेक रहे हैं। भक्तों में भोले बाबा के प्रति इतनी आस्था है कि वह धूप व बारिश में खडे होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे है।
केदारनाथ धाम में 15 दिन में यात्रियों के दर्शनों का आंकड़ा तीन लाख के पार पहुंच चुका है। जिसमें डंडी से अब तक 6512 यात्री, कंडी से 6337 यात्री तथा हवाई सेवा 16586 यात्री दर्शन कर चुके है।
केदारनाथ आपदा के बाद नई केदारपुरी के स्वरूप के देखने के लिए भी यात्री काफी लालाहित है। देश-विदेश के यात्री बाबा के दर्शनों के साथ ही नई केदारपुरी के स्वरूप को निहारने के लिए भी बड़ी संख्या में केदारनाथ पहुंच रहे है। यात्रा की रफ्तार बढ़ने से पर्यटन व्यवसायियों के साथ ही हेलीकाप्टर सेवा, घोड़े- खच्चर, डंडी-कंडी, पालकी संचालकों ने अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है।